नई दिल्ली-अमृतसर के लिए विस्तारा एयरलाइंस ने बढ़ाई फ्लाइट की संख्या, नए साल पर पैसेंजर्स को दिया तोहफा

/

नई दिल्ली। नई दिल्ली व अमृतसर के बीच उड़ान भरने वाले पैसेंजर्स के लिए विस्तारा एयरलाइंस ने नए साल का तोहफा दिया है। पैसेंजर्स के लिए दोनों शहरों के बीच फ्रिक्वैंसी को बढ़ा दिया गया है। यह फ्लाइट 10 जनवरी से दिन में 2 की जगह 3 बार दोनों शहरों के बीच उड़ान भरेगी। विस्तारा एयरलाइंस की तरफ से वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार पहले अमृतसर-दिल्ली के बीच दिन में दो बार फ्लाइट उड़ान भरती थी। अमृतसर से सुबह 9.55 बजे व दोपहर 3.25 बजे और दिल्ली से सुबह 8 बजे और दोपहर 1.40 बजे उड़ान थी। लेकिन अब अमृतसर से शाम 7.45 बजे और दिल्ली से शाम 6 बजे भी विस्तारा का जहाज उड़ान भरेगा।
पैसेंजर्स की जेब पर पड़ेगा असर
इस फ्लाइट के शुरू होने से पैसेंजर्स की जेब पर सीधे तौर पर असर पड़ेगा। अब पैसेंजर्स आसानी से समय पर टिकट बुक करवा कर 3500 रुपए में दिल्ली-अमृतसर के बीच उड़ान बुक कर सकते हैं। जबकि अधिकतर फ्लाइट्स की टिकट तकरीबन 5 हजार रुपए में मिला करती थी। दोनों शहरों के बीच फ्लाइट फ्रिक्वेंसी बढ़ने से पैसेंजर्स की जेब के साथ-साथ टूरिज्म पर भी असर दिखेगा। दिल्ली घूमने के लिए आने वाले सैलानी अब दिल्ली से अमृतसर का रूट भी चुन सकेंगे। इतना ही नहीं, मध्य भारत में रहने वाले सिख आसानी से गोल्डन टेंपल दर्शन करके वापस लौट सकेंगे।


Send Your Views

Comments



Related News