March 28, 2024 17:09:03

पंजाब में आप की आंधी में राजनीति के धुरंधरों का सफाया, चन्नी, कैप्टन, सिद्धू व बाप-बेटा बादल सभी चुनाव हारे

Mar10,2022 | Yashpal Sharma | Ludhiana

पंजाब विधानसभा 2022 में चली आप की आंधी ने पंजाब की राजनीति के बडे़ धुरंधर चेहरों का पूरी तरह से सफाया कर दिया। इस चुनाव में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जो दो जगह से चुनाव लड़ रहे थे, सहित पंजाब लोक कांग्रेस नाम से नई पार्टी बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष व सैलिब्रिटी नवजोत सिंह सिद्धू, शिअद से पूर्व मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल, पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल के साला साहब बिक्रम सिंह मजीठिया अपनी अपनी सीट से चुनाव हार गए। आम आदमी पार्टी की इस आंधी ने साफ कर दिया कि पब्लिक में उनको लाने के उत्साह में पंजाब के बडे़ बडे़ नेता अपनी चुनावी लाज नहीं बचा पाए और वहीं भगवंत मान पंजाब की राजनीति के नए उभरते चेहरे की तौर पर सामने आए हैं। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने क्लीन स्वीप करते हुए कुल 117 सीटों में से 92 सीटें हासिल की, जबकि कांग्रेस को केवल 18 सीट ही हासिल हुई। जबकि शिरोमणि अकाली दल 4 और भाजपा 2 सीटें पर ही सिमट कर रह गई। जबकि विधानसभा चुनाव में पिछले दो चुनाव में पहले आजाद व फिर नई लोक इंसाफ पार्टी के जरिए चुनाव जीतने वाले बैंस ब्रदर्स भी इस आंधी में औंधे मुंह गिरते दिखे। ----- देखें दिग्गज कितनी कितनी वोट से कहां कहां से हारे चुनाव विधानसभा सीट जीते वोट हारे वोट अमृतसर ईस्ट जीवन जोत कौर 39520 नवजोत सिंह सिद्धू 32807 चमकौर सिंह चरणजीत सिंह 69981 चरणजीत चन्नी 62148 भदौर लाभ सिंह 63967 चरणजीत चन्नी 26409 लंबी गुरमीत खुडियां 66313 प्रकाश सिंह बादल 54917 पटियाला अजीत पाल कोहली 48104 कैप्टन अमरिंदर सिंह 28231 जलालाबाद जगदीप कंबोज 91455 सुखबीर बादल 60525 --------- ये भी हारे चुनाव बात करें कांग्रेस की ओर से इस चुनाव में जीतने को की गई हर कोशिश व उतारे गए नए सेलिब्रिटी चेहरे भी मात खा गए। मोगा से कांग्रेस ने बालीवुड अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद को उतारा और वे भी आप उम्मीदवार डा.अमनदीप कौर अरोड़ा से मार खा गई। वहीं मानसा से उतार गए पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह मूसेवाला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंगला से करीब 63 हजार के बडे़ अंतर से चुनाव हार गए। जबकि अमृतसर अमृतसर सेंट्रल से शिअद के कदावर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया भी आम आदमी पार्टी उम्मीदवार जीवन जोत की आंधी में ढेर हो गए। वहीं लुधियाना में अपना मेयर व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में चेयरमैन बनवाने वाले पावरफुल मंत्री भारत भूषण आशू भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जो की कांग्रेस छोड़ कर गए थे और कभी मेयर पद के दावेदार थे गुरप्रीत गोगी ने करीब 7500 से अधिक वोट से पटकनी दे दी। यही नहीं लुधियाना की सभी 14 सीटों पर से कांग्रेस का सपूडा साफ हो गया।

Punjab Election Result




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023