March 29, 2024 07:00:23

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, नए टैक्स का बोझ नहीं, कहीं टैक्स में मिली राहत

आरबीआई लाएगा डिजीटल करेंसी, एक साल के भीतर होगी लांच

इलेक्ट्रानिक सामान, कपड़ा चमड़े का सामान सस्ताा

Feb1,2022 | Yashpal Sharma | Ludhiana

कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट (Aam Budget 2022) पेश कर दिया गया। निर्मला सीतारमण संसद मे आज अपना चौथा बजट पेश किया। बजट में टैक्स पेयर्स को टैक्स स्लैब में कोई राहत नहीं दी गई, लेकिन एमएसएमई इंडस्ट्री के लिए 6 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान जरुर रखा गया है। वहीं इंडस्ट्री ने इस बजट को मिला जुला बताया है।देश में बाहरी डिजिटल कारंसी (क्रिप्टोकरेंसी) का प्रसार रोकने को इससे आने वाली आमदन पर पर 30 फीसदी टैक्स लगा दिया गया है।वहीं एक साल के भीतर रिजर्व बैंक अपनी डिजीटल करेंसी लाने जा रहा है। वहीं हॉस्पैटलटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 50 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। वहीं मेक इन इंडिया में 60 लाख नौकरियों का प्रावधान भी बजट में दिया गया है। आम लोगों के लिए मोबाइल व चार्जर सहित सभी तरह का इलेक्ट्राानिक सामान, कपडे़ व चमडे़ का सामान सस्ता कर दिया गया है। इस बजट को जहां भाजपा नेताओं बेहतरीन बताया है, वहीं कांग्रेसी नेताओं ने इस बजट में कुछ भी न होने की बात कही है। बजट इंडिया में ये है खास -60 लाख लोगों को मिलेगा घर -5 नदियों को जोड़ने की योजना, 62 लाख लोगों को मिलेगा जल -गंगा किनारे 5 किलोमीटर लंबा कोरीडोर बनेगा -क्रेडिट गारंटी स्कीम 2023 तक बढ़ी -अगले 3 साल में 400 नई वंदेमातरम ट्रेनें -डिजीटल यूनिवर्सिटी होगी लांच -12 से लेकर 200 टीवी चैनल का होगा विस्तार -शिक्षा के लिए 200 चैनल आएंगे --चिप वाला ई पासपोर्ट होगा लांच -2022-23 में 5 जी सेवा लांच -100 गतिशक्ति मल्टी मॉडल टर्मिनल -2025 तक सभी गांवों में आप्टीकल फाइबर -वन स्टेशन वन प्रोडेक्ट होगा लांच कर्मचरियों, इंवेस्टर्स और कारोबारियों को यहां मिली राहत -एनपीएस में कर्मचारी 14 फीसदी के योगदान की छूट -कारपोरेट टैक्स 18 % से घटाकर हुआ 15% -लोंग टर्म कैपिटल टैक्स अब 15 % -हर तरह का कैपिटल अब गैंस का 15% - क्रिप्टोकरंसी से आय पर 30% टैक्स -नए स्टार्टअप की टैक्स छूट 1 साल बड़ी -अब होगी अपडेटेड रिटर्न भरने की सुविधा। -वर्चुअल एसेट भुगतान पर एक % टीडीएस -कैपिटल गुड्स पर 7.5 % पर लगी इंपोर्ट ड्यूटी -कैपिटल गुड्स पर ड्यूटी छूट हटाने का प्रस्ताव। -पॉलिश डायमंड पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 % -चुनिंदा केमिकल पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाई गई। -पेटकैम में इस्तेमाल केमिकल पर इंपोर्ट ड्यूटी हुई कम -नकली ज्वेलरी पर 400% कस्टम ड्यूटी - कोपारेटिव सोसायटी पर टैक्स किया गया कम -पेंशन लेने वालों को टैक्स पर छूट - डिजीटल करंसी होगी लांच -विदेशों से आने वाली मशीनों पर टैक्स में छूट -मेथेनाल पर टैक्स डयूटी की गई कम

Finance Minister Nirmala Sitharaman Presented The Budget 2022 23




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023