April 25, 2024 11:05:03

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में बहु करोड़ी अटल अपार्टमेंट का टेंडर लगाने से पहले शुरु हुआ एसई की कुर्सी पर अपने चहेता बिठाने का खेल

दस जनवरी को निकाला जाएगा अटल अपार्टमेंट फलैटों का ड्रा

Dec31,2021 | Yashpal Sharma | Ludhiana

लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की ओर से सेल्फ फाइनासिंग स्कीम के तहत करनैल सिंह नगर में बनने वाली अटल अपार्टमेंट के तहत मांगी गई एप्लीकेशन का प्रोसेस पूरा होते ही अब इस बहु करोड़ों प्रोजेक्ट का टेंडर लगाने से पहले सुपरिटेंडेंट इंजीनियर की कुर्सी पर अपना चहेता अफसर बिठाने का खेल शुरु हो गया है। इसके लिए सीएम आफिस से लेकर सीएम हाउस तक जुगत लड़ाई जा रही है। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पास अटल अपार्टमेंट के एचआईजी फलैट के लिए डबल से भी ज्यादा एप्लीकेशन आई हैं, जबकि एमआईजी के लिए ये एप्लीकेशन कम आई हैं। जानकारी मुताबिक इंप्रूवमेंट ट्रस्ट 10 जनवरी को इन फैलटों का ड्रा भी निकालने जा रहा है। ऐसे में इस ड्रा से पहले एसई की कुर्सी पर अपना चहेता बिठाने को पावर गेम शुरु हो गया है। ---------- जानें क्यों लगाया जा रहा मौजूदा एसई की जगह नए अफसर को बिठाने का जुगाड़ लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में तैनात एसई सतभूषण सचदेवा का मौजूदा चेयरमैन रमण बाला सुब्रामनियम के साथ सेटिंग ठीक नहीं है। जबकि अटल अपार्टमेंट प्रोजेक्ट का टेंडर करोड़ों की लागत का है और इसमें बिड़र को फायदा देने से लेकर तमाम तरह की संभावनाएं बनती दिख रही है। ऐसे में वे मौजूदा एसई से ये प्रोजेक्ट करवाने की बजाय वे अपने चहेते एसई से ये काम करवाना चाहेंगे। लेकिन समस्या ये है कि पूरे पंजाब में मौजूदा चेयरमैन रमण बाला सुब्रामनियम का कोई चहेता एसई नहीं और ऐसे में वे ट्रस्ट में मौजूद अपने चहेते एक्सईन बूटा राम को ही ये चार्ज देने की पुरजोर कोशिश में लग गए है। इसके लिए सीएम हाउस तक सेटिंगें लड़ाई जा रही हैं। बूटा राम एसई नहीं हैं, लेकिन उन्हें एडहॉक या सीटीसी एसई का चार्ज देकर इस प्रोजेक्ट पर काम करवाया जा सकता है, जो नियमों के अनुरुप नहीं है। वैसे भी जो नियमों मुताबिक एसई है, ऐसे अफसर से काम न करवा कर किसी दूसरे जूनियर अफसर से बहु करोड़ी प्रोजेक्ट करवाना कहीं न कहीं गलत मंशा की ओर साफ इशारा करता दिखाई दे रहा है। दस जनवरी को निकलेगा फलैटों का ड्रा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की ओर से नए साल में दस जनवरी को इस प्रोजेक्ट के तहत एचआईजी व एमआईजी फलैटों के ड्रा निकाले जाएंगे। बड़ी बात है कि एचआईजी फलैटों में ये ड्रा अहम भूमिका निभाएगा, क्यों कि साइट पर बनने वाले कुल 336 फलैट के लिए 851 एप्लीकेशन आई हैं, ऐसे में इस ड्रा में कुछ लोगों के हाथ में निराशा लग सकती है। सुनने में ये भी आ रहा है कि कुछ आवेदकों ने तो डबल डबल आवेदन किए हैं। वहीं एमआईजी के लिए कुल् बनने वाले 240 फलैट के 156 एप्लीकेशन आई है। ऐसे में एमआईजी के सभी आवेदकों के फलैट निकलने तय हैं।

The Game Of Changing Se Started In The Improvement Trust




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023