March 29, 2024 16:15:36

8.79 रुपए के ये शेयर 124 गुना की बढ़ोतरी के साथ 1090 रुपए में बिके, कई बन गए करोड़पति

Nov13,2021 | Desk | Ludhiana

नई दिल्ली. मल्टीबैगर स्टॉक में इन दिनों निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इन स्टॉक ने निवेशकों को निवेश की कीमत के बदले कई गुना रिटर्न दिया है। रेडिको खेतान खरीदो, होल्ड करो और भूल जाओं की इस रणनीति का सबसे बेहतर उदाहरण है। पिछले 18 साल में रेडिको खेतान का शेयर प्राइस 8.79 रुपए (7 नवंबर 2003 को एनएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर 1090 रुपए रुपए पर आ गया है। इस शेयर में करीब 124 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली। रेडिको खेतान के शेयर पिछले एक महीने में 1022 रुपये से बढ़कर 1090 रुपये प्रति शेयर हो गए हैं, जो इस अवधि में लगभग 6.65 फीसदी है. पिछले छह महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 570 से 1090 तक बढ़ गया है। इस अवधि में लगभग 90 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले एक साल में यह स्टॉक 462.70 रुपए प्रति शेयर से बढ़कर 1090 रुपए प्रति शेयर हो गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 135 फीसदी का रिटर्न मिला है। इसी तरह पिछले 18 वर्षों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 8.79 रुपये प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 1090 रुपये हो गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 12,300 प्रतिशत रिटर्न मिला है।

Share Of Radiko Khaitan Goes 124 Times Up In 18 Years




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023