यशपाल शर्मा, लुधियाना
गुवाहटी पुलिस की आरे से शनिवार देर रात पकडे़ गए कॉल सेंटर संचालन मामले का बड़ा लिंक लुधियाना शहर से जुड़ा बताया जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम में, गुवाहाटी शहर पुलिस ने कॉल सेंटर संचालन के सिलसिले में 52 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को निचली अदालत में पेश किया, जहां से 26 को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अभी तक पुलिस ने इस मामले में तीन मास्टरमाइंड - करीमगंज से देबज्योति डे उर्फ डेविड (31), लुधियाना से राजन सिदाना (39) और दिल्ली से दिव्यम अरोड़ा (31) को गिरफ्तार किया हैं। बताया जाता है कि पुलिस ने इस कॉल सेंटर को पकड़ने के लिए आठ जगहों पर छापामारी की थी और इस पूरे मामले का खुलासा टिव्टर हैंडल पर भी किया है। बताया जाता है कि अब गुवाहटी पुलिस इस मामले में राजन सिदाना के लुधियाना लिंक खंगाल रही है। बताया जाता है कि इस पूरे स्कैम में हर महीने करोड़ों रुपए की आमदन बताई जा रही है और यहां से होने वाले करोड़ों की कमाई से लुधियाना में करोड़ों की प्रॉपर्टी व लग्जरी कारें कैश में खरीदी गई है। आज के सोशल मीडिया पर भी राजन सिदाना की एक फोटो कांग्रेसी नेता ईश्वरजोत सिंह चीमा ( साउथ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी) के साथ दिखाई दे रही है। ये फोटो लुधियाना के पैवेलियन मॉल में खोले गए एसएस रॉयल जिम की है और इसके उदघाटन में बालीवुड सैलिब्रिटी मलाइका अरोड़ा पहुंची थी। चर्चा ये भी है कि इस जिम खरीद में भी राजन सिदाना के लिंक हो सकते हैं। राजन सिदाना की ईश्वरजोत सिंह चीमा के साथ नजदीकी जगजाहिर है और इस संबंध की जडे़ं उनके बिजनेस सांझ में भी हैं, ये साफ नहीं हैं। गौर हो कि करीब दो महीने पहले ही लुधियाना में भी कॉल सेंटर स्कैम में कांग्रेसी नेता पप्पल कपूर की गिरफतारी हुई थी और उन्हें इन कॉल सेंटर का अहम मास्टर माइंड बताया गया था। गौर हो कि पप्पल कपूर इस मामले में गिरफतारी के बाद जेल से बाहर आ चुके हैं और इसके तुरंत बाद अब राजन सिदाना से जुडे़ कॉल सेंटर पर पुलिस की धरपकड़ से कईं तरह के कयास आज लुधियाना में लगते दिखाई दिए। बताया जाता है कि राजन सिदाना काॅल सेंटर के धंधे में पप्पल कपूर से भी पहले के हैं और राजन का नेटवर्क भी बहुत बड़ा है, जिसमें पुलिस को भी हर महीने लाखों रुपए का भुगतान करने की बातें सूत्रों के हवाले से आ रही हैं।
पुलिस ने आठ जगहों पर एक साथ की छापामारी
पुलिस ने बताया कि 52 आरोपियों को आज निचली अदालत में पेश किया गया जहां उनमें से 26 को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया जबकि अन्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि कल गुवाहाटी पुलिस ने साइबर क्राइम के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया जब उसने आज शहर के अलग-अलग हिस्सों में 8 संदिग्ध कॉल सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की थी। इन छापों के दौरान 164 डेस्कटॉप, 90 लैपटॉप और 26 मोबाइल फोन जब्त किए गए। असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने एक्स से मुलाकात की और ऑपरेशन के लिए गुवाहाटी पुलिस की सराहना की।