लुधियाना। गांव साहिबाना में एक 12 वर्षीय मंदबुद्धि बच्ची के साथ एक व्यक्ति ने रेप की कोशिश की। बच्ची गली में खेल रही थी उसी दौरान एक व्यक्ति उसे किडनैप कर नजदीक की झाड़ियों में ले गया। बच्ची के गली में दिखाई न देने पर परिजन उसकी तलाश करने लगे तो झाड़ियों से उसके चीखने की आवाज सुनाई दी। परिजन पहुंचे तो व्यक्ति बच्ची से रेप करने की कोशिश कर रहा था। बच्ची का पिता उसके पास गया तो वह धक्का देकर फरार हो गया। थाना जमालपुप की पुलिस ने गांव साहिबाना निवासी अजय के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि बच्ची गली में खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी ने उससे वारदात की कोशिश की है। आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वह कब से बच्ची पर बुरी नजर रखे था। उसने अभी तक कितने बच्चों को अपना शिकार बनाया है। वहीं पीड़ित बच्ची का भी मेडिकल करवाया जा रहा है।