March 28, 2024 21:15:07

अगली शिअद-बसपा सरकार मनरेगा फंडों के गबन की जांच करेगी: सरदार सुखबीर सिंह बादल

समय से पहले मंडियों को बंद करने के लिए कांग्रेस सरकार की निंदा की

Nov14,2021 | Enews Team | Ludhiana

गिल(लुधियाना)/14नवंबर शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि अगली शिअद-बसपा गठबंधन सरकार कांग्रेसी नेता द्वारा मनरेगा फंड के गबन की जांच के आदेश देगी और उनसे वसूले गए धन को सार्वजनिक कार्यों पर खर्च करेगी। इस हलके में जनसभाओं को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने फर्जी बिलिंग के साथ साथ टाइल्स, पॉवर और अन्य निर्माण कार्यों के लिए अधिक चार्ज करके मनरेगा फंड का हजारों करोड़ का दुरूपयोग किया है। उन्होने कहा कि कांग्रेसी नेता ने अपनी एक टाइल और पेवर फेक्ट्रियां खोली थी और सरकारी कामों में इस्तेमाल के लिए घटिया सामग्री सप्लाई कर रहे थे। उन्होने कहा कि ‘‘ऐसे सभी कुकर्मों की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए जाएंगें’’। सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उन्हे यह भी शिकायतें मिल रही हैं कि राज्य में अनाज मंडियां समय से पहले बंद हो गई , जबकि राज्य भर में धन की फसल की कटाई नही हुई है। ‘‘ यह केंद्र के दबाव में किया जा रहा है’’ कहते हुए सरदार बादल ने कहा कि अब किसानों को फसल को कम दामों पर बेचने के लिए मजबूर किया जाएगा। सरदार बादल ने इस बात को भी उजागर किया कि किस तरह सरकार राज्य में डेंगू के फैलाव से पूरी तरह बेखबर है। उन्होने कहा कि डेंगू के मामले 20हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं, लेकिन इसके फैलाव को नियंत्रित करने के लिए कुछ भी नही किया जा रहा है। ‘‘ सरकार उसी अंदाज में काम कर रही है, जैसा कि कोविड महामारी के दौरान किया था, जिसके दौरान 17हजार पंजाबियों ने अपनी जान गंवाई थी ’’। आम आदमी पार्टी के बारे में बोलते हुए सरदार बादल ने कहा कि यह संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाबियों को उसी तरह बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जैसा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया था। ‘‘ केजरीवाल हर पखवाड़े पंजाब में गारंटी का ऐलान करते हैं, ऐसा लगता है कि उन्हे राज्य इकाई में किसी पर भी भरोसा नही है, वह कभी भी इस बात पर ध्यान नही देते कि उन्होने दिल्ली में लोगों से किया गया कोई भी वादा पूरा नही किया है’’। बाद में जब मीडिया में जारी सर्वेक्षण रिर्पोटों के बारे में पूछा गया तो सरदार बादल ने कहा कि ‘‘यह विशुद्ध रूप से एक व्यवसायिक अभ्यास है। जो सबसे ज्यादा पैस देता है , उसे लिस्ट में टोप करते हुए दिखा दिया जाता है। अकाली दल इस तरह के फर्जी अभ्यासों में विश्वास नही करता है। मैं राज्य का दौरा कर रहा हूं और महसूस करता हूं कि जनभावना अकाली दल के पक्ष में हैं। लोग भ्रष्ट और घोटाले से ग्रस्त कांग्रेस सरकार को सबक सिखाना चाहते हैं और लगता है कि आप पार्टी केवल विघटनकारी राजनीति कर रही है। लोग सर्वांगीण विकास के लिए शिरोमणी अकाली दल को वोट देंगें’’। अकाली दल अध्यक्ष ने गिल हलके से अकाली दल के उम्मीदवार स. दर्शन सिंह शिवालिक के लिए दिन भर चले अभियान की शुरूआत मलेरकोटला रोड पर 5 किलोमीटर रोड शो के साथ की । केसरी झंडे के साथ सैंकड़ों उर्जावान नौजवान उन्हे अगले कार्यक्रम के लिए लेकर गए। गांव झंडे में गुरुनानक दरबार में दर्शन् करने पहुंचे संस्था के प्रधान संत रामपाल सिंह जी ने अकाली दल अध्यक्ष को ‘संगत’ का पूरा सहयोग देने की घोषणा की। अकाली दल अध्यक्ष ने उनका आभार व्यक्त किया और उन्हे पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया। दिन में सरदार सुखबीर सिंह बादल ने विभिन्न जनसभाएं की , जिसमें बहुत भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने उनकी अगुवाई पर पूरा विश्वास जताते हुए शिरोमणी अकाली दल को वोट देने का आश्वासन दिया। सरदार बादल ने बच्चों के साथ उनकी ड्राइंग और पेंटिग्स देखते हुए कुछ समय बिताया। उन्होने नौजवानों के साथ अपनी युवावस्था के कुछ अनुभवों को सांझा किया।

Next Sad Bsp Govt Will Probe Embezzlement Of Mgnrega Funds




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023