April 19, 2024 14:31:20

यूथ डिवैल्पमैंट बोर्ड ने कतना शाल के सहयोग से मोचपुरा बाजार में वितरित किए मास्क,सैनेटाइटर व हैंड गलव्स

कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए सावधानी ही एक मात्र साधन : बिंद्रा / राणा

Jul5,2020 | Enews Team | Ludhiana

मिशन फतेह के अंर्तगत स्थानीय मोचपुरा बाजार स्थित कतना शाल की तरफ से संजीव कतना व राजीव कतना के नेतृत्व में स्थानीय दुकानदारों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरुक किया गया। जागरुकता अभियान में विशेष तौर पर शामिल हुए यूथ डिवैल्मैंट बोर्ड (पंजाब सरकार)के चेयरमैन सुखविन्द्र बिंद्रा, यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डिपंल राणा और सीनियर डिप्टी मेयर शााम सुन्दर मल्हौत्रा ने स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों को मास्क,सैनेटाइटर व हैंड गलवस वितरित कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रेरित किया। सुखविन्द्र बिंद्रा और डिंपल राणा ने कहा कि कोरोना वायरस छुपा हुआ ऐसा मानवता का अज्ञात दुश्मन है जिससे इंसान सीधे तौर पर मुकाबला नहीं कर सकता है। कोरोना से बचाव का एक मात्र साधन सावधानी ही है। यमराज के दूत के रुप में विश्व के हर,देश व गली मोहल्लों में लगातर पांव पसार रहे लाइलाज कोरोना के प्रकोप से बचना है तो सावधानी के लिए मास्क,सैनेटाइटर व हैंड गलवस का इस्तेमाल करने सहित सामाजिक दूरियां बना कर हमें खुद का बचाव करते हुए दूसरों को भी बचाना है। संजीव कतना व राजीव कतना ने कहा कि कोरोना संकट के जारी रहने तक डिंपल राणा के नेतृत्व में मिशन फतेह के अंर्तगत अलग-अलग क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे। कार्यक्रम के समापन पर संजीव कतना व राजीव कतना ने सुखविन्द्र बिंद्रा, यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डिपंल राणा और सीनियर डिप्टी मेयर शााम सुन्दर मल्हौत्रा को दौशाले भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर कुलदीप शर्मा,कपिल शक्करवाल,हरीश दुआ,सौरव पल्टा,जसप्रीत जस्सा,ंिरकू कपूर,रोहित गुप्ता,राजू मल्हौत्रा,अमित टंडन,विनय बुद्धिराजा,घनश्याम चोपड़ा,लक्की कपूर, पंकज चौधरी,गगन शर्मा,मैकी तलवाड़ सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

Youth Development Board Distributed Masks Sanitizers And Dhan Gloves In Mochpura Market




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023