March 29, 2024 15:10:52

यूसीपीएमए की अनूठी पहल- अब कारोबारी इस व्हाट्सएप नंबर पर करें डीजल आर्डर, रियायतों दामों पर फैक्ट्री में मिलेगी डिलवरी

Dec3,2022 | Yashpal Sharma | Ludhiana

यशपाल शर्मा, लुधियाना अब छोटे कारोबारी भी अपनी फैक्ट्री के भीतर रियायती दामों पर डीजल की डिलवरी हासिल कर पाएंगे। ऐसी ही एक अनूठी पहल आज यूनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रधान डीएस चावला ने कुछ पैट्रोल डीजल डीलरों के सहयोग से की । इस के लिए कारोबारियों को मोबाइल नंबर 9876800501 पर व्हटसएप पर अपना आर्डर करना होगा, जिसमें कारोबारी को अपना, अपनी फर्म का नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर व डीजल डिमांड बतानी होगी, जिसके बाद ये आर्डर 24 घंटे के भीतर एक गाड़ी के जरिए आपकी इंडस्ट्री में डिलीवर कर दिया जाएगा। ये आर्डर केवल 200 लीटर से अधिक की डिमांड पर ही डिलीवर होगा। इस के तहत 200 लीटर से एक हजार लीटर तक डीजल का आर्डर करने वाले कारोबारी को डेढ़ रुपए लीटर तक डीजल सस्ता मिलेगा, जबकि एक हजार से दो हजार लीटर तक डीजल आर्डर करने वाले कारोबारी को 2.25 रुपए प्रति लीटर तक की रियायत मिलेगी। हालांकि इससे पहले 2 हजार लीटर से अधिक डीजल लेने वाले कारोबारी को ही 2.50 रुपए लीटर की रियायत दी जाती थी, वो अब भी आर्डर करने वाले कारोबारी को मिलेगी। आज इसी सुविधा के तहत एवन साइकिल के सीएमड़ी ओंकार सिंह पाहवा व रॉलसन इंडिया लिमिटेड के सीएमडी संजीव पाहवा ने डोर स्टैप पर डीजल की डिलिवरी को एक व्हीकल हरी झंड़ी देकर संयुक्त रुप से रवाना किया। इसके बाद उनके द्वारा यूनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन का वर्ष 2023 का कैलेंडर भी जारी किया गया। सदस्यों को यूसीपीएमए कैलेंडर का वितरण शुरू कर दिया गया है और जल्द ही सभी को वितरित कर दिया जाएगा। डी.एस.चावला ने आदरणीय सदस्यों और औद्योगिक मित्रों के लाभ के लिए आने वाले समय में और भी कई कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया।

Ucpma Introducing A Special Delivery Vehicle To Deliver Diesel On Discounted Price




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023