April 26, 2024 03:20:09

नए पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू को गुलदस्ता देकर पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने मांगा व्यापारियों की सुरक्षा का आश्वासन

Nov16,2022 | Yashpal Sharma | Ludhiana

यशपाल शर्मा, लुधियाना पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल का एक वफद स्टेट जनरल सैक्ट्री सुनील मेहरा और जिला प्रधान अरविंद मक्कड़ की अगुवाई में लुधियाना के नए पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू से मुलाकात करने पहुंचा। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पहले नए पुलिस कमिश्नर को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उसके बाद उनसे व्यापारियों की सुरक्षा सहित कईं अन्य तरह की दिक्कतों को लेकर उनसे आश्वासन की मांग रखी। इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला जनरल सैकटरी सुरेंद्र अग्रवाल व जिला चेयरमैन पवन लहर भी मौजूद थे। इस मौके पर सुनील मेहरा ने बताया कि लुधियाना होज़री , साइकिल निर्माण , साइकिल के पुर्जे , ऑटो पार्ट्स , स्टील स्क्रैप , इलेक्ट्रॉनिक हब और विभिन्न अन्य व्यापार और उद्योग संघों जैसे विभिन्न उद्योगों के समूह की भूमि है । जिला प्रधान अरविंद मक्कड़ और जिला जनरल सैक्ट्री सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कानून व्यवस्था शहर और राज्य का सबसे बड़ा मुद्दा है । शहर में दिन दहाड़े लूटपाट और हत्याओं से संबंधित कई घटनाएं पूर्व में घट चुकी हैं । जिनमें मुख्य घटनाएं पुलिस मुख्यालय पटियाला पर हमला , सिद्धू मूसेवाला की हत्या , धार्मिक झगड़े को लेकर सुधीर सूरी की हत्या आदि ने विशेष रूप से व्यापारियों के दिलों में भय पैदा कर दिया है । उन्होंने बताया कि होजरी के पीक सीज़न के दौरान और अन्य औद्योगिक उद्देश्यों के लिए कई व्यापारियों और व्यवसायियों ने लुधियाना आना बंद कर दिया है । जिसके परिणाम स्वरूप भारत के मैनचेस्टर शहर कहलाए जाने वाला लुधियाना का कारोबार 50 % तक कम हो गया है जिसकी वजह से राज्य में व्यवसाय को हर महीने 1,000 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो रहा है और केवल लुधियाना में ये आंकड़ा 300 करोड़ पार कर चुका है। अश्वनी महाजन और पवन मल्होत्रा ने बताया कि कानून-व्यवस्था की अशांति के डर से कई उद्योगपति और व्यवसायी राज्य से बाहर चले गये हैं और अपने व्यवसायों को पड़ोसी राज्यों में स्थानांतरित कर रहे है । सुनील मेहरा और आयुश अग्रवाल ने बताया कि लुधियाना कई निर्यात वस्तुओं जैसे होजरी , कार्डबोर्ड , स्टील , साइकिल आदि का भी एक केंद्र है । हत्याओं और लुटेरों के डर के कारण निर्यात कारोबार 55% तक गिर गया है । जिसके परिणाम स्वरूप उद्योग में श्रमिकों की भारी कमी पड़ गयी है । महामारी के समय में , कई मजदूर उत्तर प्रदेश , बिहार जैसे अपने राज्यों में वापस चले गए हैं । लेकिन कानून व्यवस्था की अशांति के कारण वे काम पर लौटने के लिए तैयार नहीं हैं। जनरल सेक्रेटरी प्रवीण गोयल और राकेश धवन ने उन्होंने बाजार में आ रही ट्रैफिक समस्याओं से अवगत कराया। रेलवे स्टेशन , घंटाघर चौक, माता रानी चौक , चौड़ा बाजार ,केसर गंज मंडी , डिवीजन नंबर 3 , भारत नगर चौक , आरती चौक, घुमार मंडी , मॉडल टाउन , दुगरी रोड़ और आसपास के क्षेत्र प्रमुख यातायात वाले भारी क्षेत्र हैं । यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए इन क्षेत्रों में यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात करने की आवश्यकता है । मंडल ने कहा कि वर्तमान स्थिति में स्वयंसेवकों के साथ काम करने वाले यातायात अधिकारी या तो इन स्थानों से अनुपस्थित रहते हैं या तो ट्रैफिक की समस्या को रोकने में असक्षम हैं । यातायात स्वयंसेवक उचित आचार संहिता का पालन नहीं करते हैं और उनके जिम्मेदारी को सही रूप से न पूरा करने के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है । ट्रैफिक की समस्या के कारण औद्योगिक सामानों को सुचारू रूप से परिवहन करना मुश्किल हो जाता है और अक्सर हरियाणा , दिल्ली , राजस्थान आदि जैसे बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों और व्यवसायियों के लिए बाधा बन जाता है । व्यापार मंडल ने पुलिस कमिश्नर से अधिक ट्रैफिक वाले क्षेत्रों में सी सी टीवी को अपडेट करने अनुरोध किया और पुलिस कर्मियों की जवाबदारी को बढ़ा कर उनको भरी ट्रैफिक वाले क्षेत्रों में तैनाती बढ़ने का भी अनुरोध किया जिससे यातायात को सुचारु ढ़ग से चलाया जा सके । मंडल के पदाधिकारियों ने लोहड़ी के पास आने वाले समय पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हर साल हम प्रतिबंधित चाइनीज डोर के उपयोग के कारण होने वाली दुखद घटनाओं के बारे में सुनते हैं । उन्होंने पुलिस कमिश्नर से अनुरोध करते हुए कहा कि चाइनीज डोर बेचने वालों पर कड़ी निगरानी रखें ताकि मासूम बच्चे , जानवर और जनता त्योहार की खुशी में किसी मासूम की बलि ना चढ़ जाए। पुलिस कमिश्नर ने व्यापारियों की सभी समस्याओं को बढ़े ध्यान से सुनकर और उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि एक तरक्कीशील समाज के निर्माण के लिए व्यापार का सुचारु रूप से चलना आवश्यक है। व्यापारियों को आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा और सभी बिजनेस सेंटर्स और फोकल पॉइंट्स पर सुरक्षा को बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर एडवोकेट मनीष आहूजा , बनवारी लाल हरजाई , एडवोकेट अमित गुप्ता , अश्वनी मेहरा , मयंक मेहरा , पवन मल्होत्रा , राकेश धवन, परवीन शर्मा आदि उपस्थित थे ।

Traders Sought Security Assurance From New Police Commissioner Mandeep Singh Sidhu




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023