April 26, 2024 19:35:19

शहर में पार्किंग के बढे़ रेटों व अन्य मुददों पर भाजपा ने खोला आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा

आम आदमी पार्टी लोगों के लिए नहीं, बल्कि नेता खुद की जेंबे भर रहे- देबी

भगवंत मान और केजरीवाल दोनों मिलकर पंजाब को काले दौर में धकेलने पर तुले : एडवोकेट सिद्धू

Nov5,2022 | Yashpal Sharma | Ludhiana

आज लुधियाना के सराभा नगर मार्केट में पंजाब भाजपा कोषाध्यक्ष गुरुदेव शर्मा देबी, पंजाब भाजपा कार्यकारणी सदस्य एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू और भाजपा नेता आरएस लद्दड़ के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता की गई । जिसमें भाजपा के कई कार्यकर्ता भी इस प्रेस वार्ता में बड़ी संख्या में पहुंचे। जहां पूर्व आईएएस अफसर आर एस लद्दड़ ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले कुछ महीनों से पंजाब में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। जब से आम आदमी पार्टी की सरकार इस सत्ता में आई है तब से पंजाब में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 23 करोड रुपए गुजरात और हिमाचल में होने वाले चुनाव में लगाए हैं जो कि उन्हें पंजाब के विकास के लिए दिए गए थे जिससे साफ पता चलता है कि आम आदमी पार्टी पंजाब का पैसा बाहर लगा रही है और पंजाब की जनता के साथ भ्रष्टाचार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी ने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया सड़कों पर पेच वर्क करवाने से सड़कें ठीक नहीं दिखती आम आदमी पार्टी कांग्रेस का ही दूसरा रूप है। इस मौके पंजाब भाजपा कोषाध्यक्ष गुरुदेव शर्मा देबी ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में आई है तब से ही लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । लुधियाना में पार्किंग के बढे़ रेटों से आम जनता बहुत परेशान है। नगर निगम की माता रानी चौक मल्टीस्टोरी मार्केट में पार्किंग के नाम पर लूट मचा दी गई है और आम पब्लिक की कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं। आम आदमी पार्टी कहती थी कि वह आम लोगों के लिए काम करना चाहती है लेकिन ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी लोगों के लिए नहीं बल्कि इसके नेता खुद की जेबे भरने का काम कर रहे है । पंजाब में लगातार चढ़ रहे कर्जे इस बात का सबूत है। एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू ने भी आम आदमी पार्टी पर तीखे प्रहार करते हुए कहा किकुछ समाज विरोधी व देश विरोधी ताकतें पंजाब के शान्तमय व भाईचारे के माहौल को आग लगाने की भरकस कोशिश कर रहे हैं और भगवंत मान सरकार उनके इरादे को पूरा करने में लगी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब को भगवन भरोसे छोड़ कर अन्य राज्यों की सैर करने में व्यस्त हैं। भगवंत मान ने राज्य में जगह-जगह पंजाब में ‘साडा कम्म बोलदा’ के झूठे पोस्टर लगा कर लोगों को मुर्ख बना रहे हैं, जबकि उन पर लिखना चाहिए कि ‘पंजाब में आंतक बोलदा’।उन्होंने कहा कि भगवंत मान पंजाब का शासन संभालने में नाकाम रहे हैं। भगवंत मान और केजरीवाल दोनों मिलकर पंजाब को काले दौर में धकेलने पर तुले हुए हैं। भगवंत मान सरकार के 7 महीने के शासन काल में पंजाब में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें सरकार या पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ नहीं रहा। गैंगस्टर व अपराधी रोजाना पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं और सरकार व पुलिस-प्रशासन मूक-दर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं। आज पंजाब की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।इस अवसर पर सतविंदर सिंह ताजपुरी, गुरदेव शर्मा देबी, आर एस लद्दड़, लकी चोपड़ा, हरकेश मित्तल, राहुल थापर, जतिन, परशोतम, रोमित दिवाकर, संदीप वाधवा, गौरव कलिया, मोहिनी वा भाजपा के कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

Bjp Opened Front Against Aam Aadmi Party On Increased Parking Rates And Other Issues




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023