April 20, 2024 17:44:57

बहादुरके रोड को लेकर डाइंग कारोबारियों ने खोला मोर्चा, बोले नो डेवलपमेंट नो टैक्स

कारोबारी बोले, निगम को नहीं देंगे प्रॉपर्टी व सीवरेज टैक्स, खुद खर्चा कर बनाएंगे सड़क

विरोध में कारोबारी सोमवार को घेरेंगे नगर निगम मुख्यालय

Jul9,2022 | Yashpal Sharma | Ludhiana

बहादुर के रोड़ की खस्ता हालत और सड़क पर बडे़ बडे़ गडढे़ व इन पर खडे़ बारिश के पानी से यहां के डाइंग कारोबारियों का सब्र टूट गया और आज वे नगर निगम के सिस्टम व आम आदमी पार्टी के विधायकों पर जमकर बरसते नजर आए। डेवलपमेंट के फेल होते सिस्टम को देखते इन कारोबारियों ने आज यहां तक एलान कर डाला कि --नो डेवलपमेंट नो टैक्स--। कारोबारी बोले अब वे नगर निगम को न प्रॉपर्टी टैक्स और न ही पानी सीवरेज का बिल देंगे। यहां तक की नगर निगम के मुलाजिमों को यहां की इंडस्ट्री से प्रॉपर्टी टैक्स व पानी सीवरेज के बिल की रिकवरी नहीं करने देंगे और इस रिकवरी को आने वाले अफसर व मुलाजिम का भी जमकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को हजारों की तादाद में कारोबारी व उनकी लेबर नगर निगम जोन ए आफिस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगी और इसके बाद खुद इंडस्ट्री अपनी जेब से इस सड़क को बनाने का काम शुरु करेगी। इस पूरे मुददे को लेकर एक प्रेसवार्ता मिनी किंग इंडस्ट्री में आयोजित की गई और इस प्रेसवार्ता की अगुवाई बहादुर के टैक्सटाइल व निटवियर एसोसिएशन के प्रधान तरुण जैन बावा ने की और उनके साथ इस अवसर पर एसोसिएश्न से रुप लाल जैन, अशोक कुमार, सुभाष सैनी, इंद्र मोहन जैन, वरिंदर सहगल, बृज मोहन ढंड, रजनीश् गुप्ता, बिटटू नवकार, मनीश गोयल, केएस दुआ, संजीव बहल, नरेश कुमार, मनीश जैन, राजिंदर छाबड़ा, केएस सचदेवा राजेश जैन, अश्वी जैन पप्पी साथ जुटे दिखे। ------- बावा बोले, आप के दोनों विधायक दे रहे लॉलीपोप, निगम कमिश्नर से मुलाकात भी बेनतीजा इस अवसर पर तरुण जैन बावा ने साफ शब्दों में कहा कि बहादुर के रोड पर 500 से ज्यादा टैक्सटाइल व इससे जुडे़ यूनिट हैं और पंजाब के सबसे बडे़ टैक्सटाइल हब के तौर पर पहचान बनाने वाली यहां की इंडस्ट्री सालाना दस हजार करोड़ का टर्नओवर रखता है। यहीं इंडस्ट्री टैक्स के तौर पर करोड़ों रुपए सरकार को देती है, लेकिन इसके बावजूद आज बहादुर के रोड की ये हालत हो गई है कि यहां पर करोड़ों रुपए की कार पर चलने वाले इंडस्ट्रिलिस्ट बडे़ बडे़ गडढ़ों में गिरने को मजबूर हो गया है। बावा ने मीडिया को साफ बेखौफ बताया कि इस सड़क की हालत को सुधारा जा सके इसके लिए नार्थ विधायक मदन लाल बग्गा और ईस्ट विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल को बुलाया गया, लेकिन दोनों की तरफ से इंडस्ट्री को केवल लॉलीपोप दिया गया। इतना हीं नहीं बीते सप्ताह नगर निगम कमिश्नर शीना अग्रवाल से भी इसी मामले में मिले, लेकिन अभी तक इस सड़क को लेकर कोई सुध नहीं ली गई।

Dyeing Businessmen Opened Front Said No Development No Tax




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023