April 18, 2024 16:30:50

लुधियाना में सड़क निर्माण में 250 करोड़ का स्कैंडल, वोट लेने को कमीशन लेकर बनाई सड़कें 3 महीने में टूटी

Jan30,2022 | Yashpal Sharma | Ludhiana

यशपाल शर्मा, लुधियाना विधानसभा चुनाव से पहले लुधियाना में सड़क निर्माण में बड़ा स्कैंडल सामने आता दिखाई दे रहा है। वोट लेने के नाम पर करीब 250 करोड़ की लागत से शहर के विभिन्न हिस्सों में बनाई 80 फ़ीसदी सड़कें 3 महीने के भीतर टूट गई हैं । जानकारी मुताबिक इन सड़कों को बनाने के खेल में लाखों रुपए का कमीशन का झोल था और इसके चलते सरकारी खजाने का करोड़ों रुपया सड़क बनाने के नाम पर बहा दिया गया। शहर के विभिन्न वार्डों में यह सड़कें नगर निगम और लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की ओर से बनाई गई थी। गौर हो कि लुधियाना के हॉट मिक्स प्लांट एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारियों ने सड़कों के निर्माण में मोटे कमीशन का खुलासा मीडिया के समक्ष किया था और अब इसकी सच्चाई सामने आती दिखाई दे रही है। लेकिन इसके बड़े खामियाजे की दोहरी मार पब्लिक को झेलनी पड़ रही है। सड़क बनाने के नाम पर जहां करोड़ों रुपया पब्लिक की जेब से निकल गया वहीं अब अगले 2 से 3 साल के लिएसड़कें भी उनको टूटी मिलने वाली है। करीब 3 महीने पहले कमीशन के हंगामे में नगर निगम के मेयर के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू का नाम भी ठेकेदारों की ओर से उठाया गया था और इसके बाद इन ठेकेदारों को सरकारी अधिकारियों ने अपने निशाने पर ले लिया था । लेकिन अब इस बड़े स्कैंडल में कौन-कौन से बड़े अधिकारी शामिल थे, यह भी अब आने वाले दिनों में बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनने वाला है। कमीशन लेने के खेल में सड़कों को बनाने के दौरान टेंपरेचर कितना को ध्यान में नहीं रखा गया और अब सर्दियों में हुई बरसात ने इन सड़कों की पोल पूरी तरह से खोल कर रख दी है। हाला की सड़कें टूटने के मामले को लेकर नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभरवाल की ओर से अधिकारियों के साथ मीटिंग तो की गई लेकिन ठेकेदारों व जिम्मेदार अफसरों पर कोई एक्शन लेने की बजाय वह इन्हें ठीक करने का हवाला देते दिखे। -------- - 3 से 6 महीने के भीतर टूटी नई बनी यह सड़कें किचलू नगर से लेकर सग्गू चौक तक की सड़क  रख बाग के आसपास बनी सड़कें हैबोवाल के दुर्गापुरी में बनी सड़कें टिब्बा रोड मिटगुमरी चौक से बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा वाली सड़क कॉलेज रोड हंबड़ा रोड शिवपुरी रोड चौड़ी सड़क शहीद भगत सिंह नगर में बनी सड़कें गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल के सामने बनी सड़क बस्ती जोधेवाल के आसपास बनी सड़कें हैबोवाल जगतपुरी चौकी के पास बनी सड़क माल रोड ----- सड़कों के टूटने का कारण बड़ा कारण कमीशन का खेल बात करें लुक से बनने वाली सड़कों में उठने का बड़ा कारण कमीशन का खेल ही रहता है कमीशन लेने के बाद अफसर भी जिम्मेदार ठेकेदारों पर कार्रवाई से कतराते हैं गौर हो कि लुधियाना नगर निगम में करीब 3 महीने पहले हॉट मिक्स प्लांट एसोसिएशन के ठेकेदारों ने अफसरों पर मोटा कमीशन लेने के आरोप लगाए थे और इसमें उन्होंने मेयर सहित कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू को भी लपेटे में ले लिया था। यही गोलमाल लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में भी सामने आया था बताया जाता है कि यहां भी ठेकेदारों को सड़कों का वर्कआउट करने से पहले मोटा कमीशन चेयरमैन से लेकर इंजीनियरिंग ब्रांच के अफसरों के बीच में बांटा गया था। ऐसे में अगर सड़क की वर्क कॉस्ट में से 20 से 30 फ़ीसदी कमीशन के तौर पर बांट लिया जाएगा तो इन सड़कों को बनाने में कैसा मैटेरियल्स इस्तेमाल किया होगा, उसका अंदाजा आप खुद समझ सकते हैं। -सुने विधानसभा उम्मीदवारों ने क्या दी अपनी प्रतिक्रिया अगर नगर निगम और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अवसर इमानदार है तो वह यह सर के तलवा कर ठेकेदारों से द्वारा बनवाए और अगर वे ऐसा नहीं करते तो इससे साफ है कि उनकी ओर से मोटा कमीशन खाया गया है और जिस हिसाब से यह सड़कें एक ही बारिश में टूट गई है उससे साफ है कि इन सड़कों के निर्माण में करोड़ों रुपए का स्कैंडल किया गया है। गुरुदेव शर्मा देवी उम्मीदवार भाजपा लुधियाना सेंट्रल लुधियाना में सड़कों की रिकंस्ट्रक्शन नहीं बल्कि इन पर केवल पैच वर्क किया गया है और मात्र इस 45 करोड़ के काम को कांग्रेस के मंत्री और विधायक ढाई सौ करोड़ के काम का दावा कर रहे हैं। इसी घोटाले के चलते यह सड़कें पूरी तरह से टूट गई है। बिक्रम सिंह सिद्धू उम्मीदवार वेस्ट, भारतीय जनता पार्टी मैंने निजी तौर पर इन सड़कों का सैंपल लेकर लैब से जांच करवाई है और इस सैंपल जांच में मात्र 45 फीसदी लुक और 55 फीसदी इसमें तेल पाया गया है कांग्रेस में केवल घोटालों को अंजाम दिया गया है और सभी सड़कें टूटने से यह घोटाला जनता के सामने आ चुका है। महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल, उम्मीदवार वेस्ट विधानसभा,शिरोमणि अकाली दल

250 Crore Scandal In Road Construction In Ludhiana




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023