April 18, 2024 09:37:46

हिंदू संगठनों ने दिखाई अपनी ताकत, कांग्रेस सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम, गौ हत्यारे व मंदिरों को तोड़ने वाले हों गिरफतार

आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर रोष स्वरूप पंजाब भर में निकाली जाएगी रथ यात्रा

Dec12,2021 | Yashpal Sharma | Ludhiana

लुधियाना में आज हिंदू संगठनों की ओर एक एकजुट होकर बुलाई हिंदू पंचायत ने आज हिंदुओं की ताकत का कांग्रेस सरकार व सिस्टम को अहसास करवा कर रख दिया। ये हिंदू पंचायत पंजाब भर में हिन्दू समाज को टारगेट कर मंदिरों को तोड़ने, हिंदू देवी देवताओं के अपमान व गौ हत्याओं को लेकर बुलाई गई थी। इस हिंदू पंचायत में जुटी भीड़ के चलते कईं चौराहों व सड़कों पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। इसमें विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधि व नेता बतौर हिंदू से पंचायत में पहुंचते दिखे। इस पंचायत में ये साफ कर दिया गया कि हिंदुओ के मुददों पर पंजाब सरकार कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं करता। हिन्दू समाज मे सबसे ज्यादा रोष इस बात को लेकर भी था कि लगातार मंदिर तोड़े जा रहे व गौ हत्या हो रही पर हमारे मुख्यमंत्री मंत्री विधायक पार्षद व राजनीतिक दल के नेता इसको लेकर चुप क्यों बैठे है। क्या इन्हें सिर्फ हिन्दू समाज की याद वोटों के समय ही आती है। हिन्दू पंचायत में बोलते हुए महंत नारायण दास पूरी, गुरु देव आनन्द अत्री, महंत गौरव बावा व हिदू पंचायत प्रमुख राजीव टंडन शिव सेना पंजाब के प्रधान संजीव घणोली, अश्वनी बहल, सन्दीप थापर, चेतन बवेजा, संजीव देम, लक्की कपूर मुकेश खुराना अमित अरोड़ा बिट्टू गुम्बर हरीश शर्मा बॉबी सौरव अरोड़ा अरविंद वालिया ने कहा कि मन्दिर तोड़ने वालों ,देवी देवताओं का अपमान करने वालो व गौ हत्या करने वालो का असली मकसद कही न कही पंजाब का माहौल खराब करना है। राजीव टंडन ने कहा कि जैसा माहौल सन 1980 से 1992 में हुआ करता था जब गौ माता के सिर काट कर पूंछ काट कर मंदिरों के आगे फेंक दिया करते थे, वैसा माहौल अब पैदा करने की कोशिश की जा रही है। हिन्दू संगठनों ने कहा कि 9 जुलाई 2021 मलेरकोटला के नजदीक पिंड सरोंद मलेरकोटला रोड पर भगवान के शिवलिंग की तोड़ फोड़ की गई। 21 जुलाई 2021 संगरूर पटियाला रोड़ पिंड क्लोदी के समीप सड़क किनारे स्थित नीलकण्ठ महादेव मंदिर में देवी देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। 23 नवंबर 2021 मलेरकोटला में गौ के कंकालों का मिलना और फिर 5 दिसंबर 2021 को मलेरकोटला में गौ के कंकालों का मिलना और अब 24 नवंबर 2021 को लुधियाना में गौ माता की जघन्य हत्या होने पर हिन्दू समाज को हिला कर रख दिया है। इतना ही नहीं इसके बाद 7 दिसम्बर को लोंगोवाल कस्बे में भागवत के आयोजन के समय पवित्र ग्रन्थ पर तीन युवकों दुबारा जानबूझ हिन्दू समाज को नीचा दिखाने के पवित्र ग्रन्थ पर पैर रखा गया । फतेहगढ़ सरहिंद रोड व लुधियाना के सेक्टर 38 में अवैध निर्माण तोड़ने की आड़ में मन्दिरों को तोड़ा जाता है, जबकि पंजाब भर में सभी धर्मों के अवैध स्थान बने हुए है, उन्हें कभी कोई टारगेट नही किया जाता। इससे पहले भी पठानकोट में दशहरे के अवसर पर प्रभु श्री राम के लीला मंचन में तोड़ फोड़ की गई, पठानकोट का मामला अभी खत्म नही हुआ था अमृतसर के साथ पड़ते पिंड माना वाला में प्रभु श्री राम के पुतले को साजिश के तहत जला दिया गया ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है । पठानकोट के महीने के बाद ही जगराओं में एक सिख व्यक्ति दुबारा शिव लिंग पर आपतिजनक शब्द ( लिंग ) लिख दिया गया। हिन्दू संगठनों ने कहा कि हिन्दुओ के साथ इतना कुछ होने के बावजूद भी पंजाब के राजनीतिक दल के नेता चुप रहते है उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जो राजनीतिक दल हिन्दू हितों की रक्षा नही कर सकते उन्हें सबक सिखाने का वक्त आ गया है । यह सब किसी साजिश के कारण व पंजाब का माहौल खराब करने के लिये किया जा रहा है। इस दौरान हिंदू संगठनों ने ये भी दावा किया कि पंजाब में ये सब अभी तक नहीं हुआ होता अगर पंजाब का मुख्यमंत्री कोई हिंदू होता। इस मौके पर विशेष रूप से भाजपा नेता जीवन गुप्ता, पुष्पिंदर सिंगल, गुरदेव देवी, विक्रम सिद्धू, कांग्रेस जिला प्रधान अश्वनी शर्मा, पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के जिला प्रधान जगमोहन शर्मा, अकाली नेता आर डी शर्मा ,आम आदमी पार्टी के नेता मदन लाल बग्गा, दीपक रवि, धरमिंदर मिश्रा, सुनील, बलदेव भारद्वाज अश्वनी बहल अमित कौंडल, हेमन्त ठाकुर, सुनील तांगड़ी, प्रिंस शर्मा, रोहित सिक्का, महेश दत्त शर्मा, अशोक थापर, अजय मिश्रा, राकेश कपूर, सुमित जसूजा, भानु प्रताप, नीतीश नारंग, अवतार मौर्या, पंकज चोपड़ा, रितिक ग्रोवर, रितेश राजा, राजीव अरोड़ा, डॉ राजिंदर चौधरी, रोहित जोशी, परमजीत आजाद अवतार सिंह राजा, बलजीत ढिल्लो, बिट्टू गुम्बर, शाम लाल सपरा, विनय धीर, अमित अरोड़ा, हर्ष शर्मा, रोहित सूद, सतीश महाजन, नरोत्तम मिन्हास, मिक्की पंडित, राजीव बब्बर, कुलभूषण गोयल, अशोल धवन,एच पी गोगना, प्रेम सागर अग्रवाल, मुकेश खुराना मौजूद थे।

Hindu Organizations Showed Their Strength 10 Days Ultimatum To Congress Government




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023