वर्ष 2018-19 की सालाना इंकम टैक्स रिटर्न अब 30 जून 2020 तक जा सकेगी भरी

Mar 24, 2020 / /
ई न्यूज पंजाब, लुधियाना कोरोना वायरस के चलते पूरे देश भर में लॉक डाउन और कर्फ्यू की स्थिति के बीच केंद्र सरकार की ओर से आम जनता और इंडस्ट्री को राहत देने के कदम उठाए जाने शुरू कर दिए है। इनकम टैक्स की साल 2018-19 की एनुअल रिटर्न्स जो 31 मार्च 2020 तक भरी जानी थी, उसे अब बढ़ा कर 30 जून तक कर दिया गया है। रिटर्न्स फ़ाइल करने में देरी पर लेट फीस 12 % से कम कर 9% की गई। टीडीएस पर भी ब्याज कम किया गया है। वहीं अब आप आधार से पैन कार्ड भी 30 जून तक लिंक कर पाएंगे। मार्च से मई तक की जीएसटी रिटर्न की तारीख में भी इजाफा कर दिया गया है। ये रिटर्न्स भी अब 30 जून तक भरी जा सकेगी।
Send Your Views
Comments


