यशपाल शर्मा, लुधियाना
नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने लुधियाना शहर के बिगडे़ हालातों में सुधार लाने की प्रक्रिया पर काम शुरु कर दिया। निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के साथ निगम में चार्ज संभालने वाले पीसीएस ऑफिसर परमदीप सिंह को कईं अहम जिम्मेदारियां से नवाज पावरफुल आफिसर बना दिया है और ज्वाइंट कमिश्नर अंकुर महेंद्रू की पॉवर में कटौती कर पहले से डाउन कर दिया है। निगम कमिश्नर संदीप ऋषि की ओर से जारी अपने ऑर्डर में एडिशनल कमिश्नर आदित्य द्वारा देखे जा रहे हेल्थ, बी एंड आर, ओ एंड एम सेल, हेल्थ, लाइट, बागवानी ब्रांचों के चार्ज नए एडिशनल कमिश्नर परमदीप सिंह को दे दिए गए हैं और इसके साथ ही बिल्डिंग ब्रांच जिसका चार्ज ज्वाइंट कमिश्नर अंकुर महेंद्रू के पास था, वे भी अब परमदीप सिंह देखेंगे। हालांकि ज्वाइंट कमिश्नर अंकुर महेंद्रू के पास पहले की तरह ओ एंड एम सेल, हेल्थ ब्रांच का चार्ज बना रहेगा, जिसकी फाइलें एडिशनल कमिश्नर के जरिए कमिश्नर के पास भेजी जाएंगी।
नक्शे पास नहीं हो रहे और धड़ल्ले से बन रही बिल्डिंगें
नगर निगम में हालात ऐसे हैं कि आनलाइन अप्लाई होने वाले बिल्डिंग के नक्शे तो तीन तीन महीने पास नहीं हो रहे तो उधर आवेदन वाली बिल्डिंगों के तीन चार लेंटर जरुर पड़ जाते हैं। यानि निगम की बिल्डिंग ब्रांच बिना नक्शा पास होने के ही इन बिल्डिंगों को निर्माण करने की मंजूरी दे रहे हैं। शहर में ऐसे मामलों की तादाद 5 फीसदी से भी कम हैं और बाकी की बिल्डिंगों नेताओं व अफसरों की सिफारिशों पर धड़ल्ले से बन रही हैं। वहीं आनलाइन सिस्टम में अप्लाई होने वाले नकशों को बिना वजह एतराज लगाकर पेंडिंग रखने की बातें पहले भी सामने आ रही थी। इसके अलावा अवैध रूप से बन रही बिल्डींगों के चालान काटकर जुर्माना लगाने व नॉन कंपाउंडेबल बिल्डिंगों पर कार्रवाई न होने की शिकायतें कमिश्नर से लेकर सरकार तक लगातार पहुंच रही है, लेकिन इसके बावजूद कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही।
नगर निगम में परमदीप सिंह को एडिश्नल कमिश्नर आदित्य डेचवाल की ओर से देखे जाने वाले चार्ज तो दिए ही गए इसके अलावा उन्हें विज्ञापन व तहबाजारी ब्रांच, अमला शाखा, बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने का प्रोजेक्ट, नहरी पानी को पेयजल का विकल्प बनाने की योजना, नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम, अटल मिशन, वेटनरी ब्रांच, प्रॉपर्टी टैक्स, हाऊसिंग फार आल, सिटी बस सर्विस, लीगल ब्रांच, सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट का भी चार्ज दिया गया है। इससे एक बात साफ है कि परमदीप सिंह निगम कमिश्नर संदीप ऋषि की गुडबुक में हैं और उन्हें दिए गए अहम चार्ज इसका एक उदाहरण हैं।
Mc-Commissioner-Sandeep-Rishi-Made-Pcs-Paramdeep-Singh-Powerful