तरनतारन | बॉर्डर के रास्ते भारतीय सरहद में पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट लगातार जारी है। पंजाब पुलिस और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने एक जॉइंट ऑपरेशन में पाकिस्तानी ड्रोन को जब्त किया है। जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिलहाल ड्रोन जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, BSF को यह सफलता पंजाब के सरहदी जिले तरनतारन के राजोके के गांव बीर राजा तेजा सिंह से बरामद हुआ है। BSF की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, यह DJI माविक 3 क्लासिक ड्रोन है, जिसे पाकिस्तानी तस्कर कुछ महीनों से इस्तेमाल कर रहे हैं। इस ड्रोन की मदद से कम मात्रा 1 किलो या इससे कम की खेप को सरहद पार करवाई जाती है। सरहद की जासूसी का खतरा इन DJI माविक ड्रोन की रिकवरी के बाद सरहद पर जासूसी का खतरा भी मंडराने लगा है। यह ड्रोन कम मात्रा में खेप को भारतीय सरहद में पहुंचाते तो हैं, लेकिन इसके साथ ही हाई क्वालिटी की तस्वीरें व वीडियो भी ड्रोन उड़ाने वाले के पास पहुंचती हैं। तरनतारन में बीते माह एक ड्रोन व तस्करों का गिरोह काबू किया गया था। इनसे एक मोबाइल जब्त हुआ, जिसमें से एक वीडियो मिली थी। जिसमें खेप को गिराते हुए दिखाया गया था। BSF ने एक, पंजाब पुलिस ने दो ड्रोन किए बरामद इस महीने BSF से पंजाब पुलिस अधिक एक्टिव दिख रही है। BSF की तरफ से यह पहला ड्रोन इस महीने बरामद किया गया है, जबकि पंजाब पुलिस ने चार दिन पहले ही अमृतसर के अटारी इलाके से इसी तरह का छोटा ड्रोन बरामद किया था। वहीं, 2 सितंबर को 400 ग्राम हेरोइन के साथ अटारी के गांव धनोए खुर्द से एक ड्रोन बरामद हुआ था।इसके अलावा पंजाब पुलिस की तरफ से पिछले कुछ महीनों में कई तस्करों को बड़ी खेप के साथ लगातार पकड़ रही हे।