ऑपरेशन अमृतपाल में सिख संगठनों का सरकार को अल्टीमेटम, गिरफ्तार सिख युवकों को 24 घंटे में रिहा न किया तो लेगें बड़ा एक्शन

/

अमृतसर। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से पंजाब में बन रहे हालातों को लेकर बुलाई गई बैठक खत्म हो चुकी है। इस बैठक में 60 से 70 सिख संगठनों को बातचीत का न्योता दिया गया। बैठक के बाद बाहर निकले सिख संगठनों ने बताया कि सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया गया है। अगर पकड़े गए युवा सिखों को रिहा ना किया गया तो बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।
खास बात है कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से बुलाई गई इस बैठक में इस बार किसी भी राजनीतिक पार्टी को नहीं बुलाया गया। सिर्फ बुद्धिजीवी, सिख धार्मिक संगठनों को इसका न्योता दिया गया।
बैठक के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि बैठक में सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया गया है। अगर सरकार ने उनकी ना सुनी तो पूरे पंजाब में पंचायतों व बैठकों में वहीर भेज कर लोगों को सिखों पर हो रहे अत्याचार के बारे में बताया जाएगा।
पकड़े गए सिखों की कानूनी लड़ाई लड़ेगी SGPC
एडवोकेट धामी ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह का आदेश सुनाते हुए कहा कि पकड़े गए सिखों की कानूनी लड़ाई SGPC लड़ेगी। जिन पर NSA लग चुका है, उनका मुद्दा हाई कोर्ट में उठाया जाएगा। अगर कोई अपना वकील कर चुका है तो उनकी माली सहायता की जाएगी। इसके लिए परिवारों को SGPC से संपर्क करने के लिए कहा गया है।
नेशनल चैनल्स पर भी करेगी कानूनी कार्रवाई
बैठक में नेशनल चैनल्स पर कानूनी कार्रवाई करने की बात पर भी सहमति दी है। प्रधान धामी ने बताया कि नेशनल चैनलों पर सिखों को बदनाम करने की कोशिश की गई। हर बात को बढ़ चढ़ा कर दिखाया गया। उनके खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Send Your Views

Comments



Related News