April 20, 2024 20:32:18

G20 मीटिंग स्थल पर खालिस्तान पहुँचा, लगाए बैनर, आतंकी पन्नू ने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार को कहा आज़ादी चाहिए तो बंदूके उठाओ

Mar9,2023 | Enews Team | Amritsar

G20 मीटिंग स्थल पर खालिस्तान पहुँचा, लगाए बैनर, आतंकी पन्नू ने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार को कहा आज़ादी चाहिए तो बंदूके उठाओ अमृतसर। अमृतसर में अब गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए हैं। यह नारे लगवाने वाले आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इसका वीडियो भी वायरल कर दिया है। हालांकि यह नारे बैनर पर लगाए गए थे, जिसे बाद में उतार दिया गया। लेकिन हैरानी की बात है कि इसे अतिसंवेदनशील स्पॉट, जहां G20 की बैठक भी होनी है, उसके बाहर लगाया गया। आतंकी पन्नू ने अपनी वीडियो में कहा है कि बैनर पर लिखे गए खालिस्तान समर्थन में नारे गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर लगाए गए। वहीं दूसरी तरफ इन बैनरों पर G20 का खालिस्तान में वैल्कम लिखा गया है। इसके साथ ही लिखा गया है कि खालिस्तान भारत का हिस्सा नहीं है। इसके साथ ही आतंकी पन्नी ने 15 से 17 माच तक अमृतसर से बठिंडा रेलवे मार्ग बाधित करने की धमकी दे दी है। SGPC पर बादल परिवार का कब्जा आतंकी पन्नू ने इस दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को भी नसीहत दी है। आतंकी का कहना है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के टूटने की बात जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह कर रहे हैं। इसे सिखों की मिनी पार्लियामेंट भी कह रहे हैं। लेकिन उन्हें पता है कि यह बादल परिवार के कब्जे में है। इस बादल परिवार ने ही सिखों पर पहला हमला करवाया था। गोल्डन टेंपल पर हमला भी इन्हीं के कहने पर हुआ। यह खुद केंद्र के इशारों पर चलते हैं। आजादी के लिए हथियार उठाने की बात आतंकी पन्नू ने अपनी वीडियो में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को भी नसीहत दी है। उसका कहना है कि जो भारतीय हकूमत को बददुआ दे रहे हैं। लेकिन बददुआ से खालिस्तान नहीं बनेगा। सिख आज भी गुलाम हैं और यह आजादी हथियार उठाने के बाद मिलेगी।

Khalistan Reached The G20 Meeting Venue Put Up Banners Terrorist Pannu Told The Jathedar Of Shri Akal Takht To Pick Up Guns If You Want Freedom




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023