सफाई कर्मचारी से एक हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में नगर निगम का नंबरदार चढ़ा विजिलेंस के हत्थे

/



लुधियाना 6 मार्च
पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत सोमवार को नगर निगम लुधियाना के जोन डी में तैनात सोनू नाम के नम्बरदार को 1000 रुपये की रिश्वत लेने व स्वीकारने की शिकायत पर आज गिरफतार किया है।
विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह खुलासा करते हुए बताया कि डाबा के महा सिंह नगर निवासी व निगम दर्जा चार कर्मचारी बॉवी की ओर से सीएम की आनलाइन पोर्टल पर इस संबंधी शिकायत की थी और इसी शिकायत पर इंक्वायरी के बाद आज विजिलेंस ने नंबरदार सोनू को 1000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफतार कर लिया ।

विजिलेंस ब्यूरों के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त कर्मचारी ने उसे ड्यूटी से अनुपस्थित दिखाने की धमकी देकर 2,000 रुपये प्रति महीने के लिहाज से पांच महीने के सैलरी में से 10,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था।. शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि उक्त आरोपी पहले ही रुपये ले चुका था और अब बाकी के 1000 रिश्वत मांग रहा था।

ब्यूरो द्वारा इस शिकायत की जांच के दौरान पाया गया कि उक्त आरोपी ने शिकायतकर्ता से 1,000 रुपये की रिश्वत ली थी, जिसके आधार पर उक्त कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो थाना लुधियाना रेंज व आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उसे कल लुधियाना कोर्ट में पेश किया जाएगा।


Send Your Views

Comments



Related News