यशपाल शर्मा, लुधियाना फूड एंड सप्लाई टेंडर घोटाले में पिछले करीब तीन महीनों से अधिक समय से फरार चल रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत आशू के पीए के तौर पर शहर में पहचाने बनाने वाले इंद्रजीत सिंह इंदी और मीनू पंकज मल्होत्रा के घरों पर बाहर एक महीने का अल्टीमेटम नोटिस आज विजिलेंस ब्यूरों की ओर से चस्पा कर दिए गए। इस नोटिस में साफ किया गया है कि आरोपी किस मामले में पुलिस को वाटेंड है और एक महीने के भीतर वे खुद पेश हो जाए, वरना आगामी 24 दिसंबर 2022 के बाद वे भगौडे़ एलान दिए जाएंगे। विजिलेंस व्यूरो के मुलाजिम की ओर से ये नोटिस इंद्रजीत सिंह इंदी व मीनू पंकज मल्होत्रा के मकानों के बाहर चस्पा कर दिए। इसके साथ साथ ऐसा ही एक नोटिस फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट में अहम पद पर रहे आरके सिंगला की भी राजगुरु नगर स्थित कोठी के बाहर लगा दिया है। दोनों डीएफएसई भेजे गए दो दिन के पुलिस रिमांड पर, उधर हड़ताल पर गए सभी मुलाजिम वहीं विजिलेंस ब्यूरो की ओर से कल पकडे़ गए फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के दोनों डीएफएसई सुखमिंदर सिंह व हरवीन कौर को आज अदालत में पेश किया गया। विजिलेंस की ओर से दोनों आरोपियों के लिए पांच दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया और जज की ओर से दाेनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं विजिलेसं की इस कार्रवाई के बाद फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट में भी हडकंप की स्थिति पैदा गई है और पूरे पंजाब भर में डिपार्टमेंट का स्टाफ विजिलेंस कार्रवाई के विरोध में हड़ताल पर चला गया है। डिपार्टमेंट के अफसरों को डर है कि विजिलेंस उनके कहीं अन्य किसी अधिकारी या मुलाजिम को भी इस मामले में गिरफतार न कर ले, इसका सरकार पर दबाव बनाने में अब ये हड़ताल की प्लानिंग की गई है।
One Month Ultimatum Notice Pasted At The Houses Of Indrajit Indi And Meenu Malhotra