लुधियाना वुमेन लाइफ ग्रुप ने चिल्ड्रन डे के अवसर पर करवाया रंगारंग कार्यक्रम

Nov 16, 2022 / /
लुधियाना वुमेन लाइफ ग्रुप की ओर से चिल्ड्रन डे के अवसर पर माल रोड स्थित ज्ञान वेजिटेरिएन बगीचा में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रुप की प्रेसीडेंट मुस्कान शर्मा की ओर से किया गया। ये पूरा प्रोग्राम चिल्ड्रन डे के थीम पर था, इसलिए इस दौरान बच्चों की एक्टिविटी, डांस, चैयर गेम, स्पीच व कईं अन्य गेम्स करवाई गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहर नेहरु की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर गई और इसके बाद बच्चों की ओर से केक काटकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। लुधियाना वुमन लाइफ ग्रुप की ओर से हर त्योहार पर महिलाओं व बच्चों के लिए किसी ना किसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस दौरान डांस कंपीटिशन, चैयर गेम व अन्य एक्टविटी में विजेता बच्चों को ईनाम भी दिए गए। ईनाम पाने वाले व अन्य बच्चों में लायरा सिंगला अर्शिता, प्रागुन,कशिश, काव्या, अभिषेक, कनिका, निपुण, कनिष्क, नयना, कृष्ण,अन्वी व रिया मौजूद थे।
Send Your Views
Comments









