April 19, 2024 09:40:36

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में नया विवाद- एक्सईएन ने बहु करोड़ी कंपलेक्स में लगी इल्लीगल रेहड़ी मार्केट पर किया सवाल, आखिर कौन कर रहा अवैध वसूली

एसई को लिखे पत्र में दिया ट्रस्ट की आमदनी को चूना लगने का हवाला

Oct18,2022 | Yashpal Sharma | Ludhiana

लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीमों में लग रही अवैध रेहड़ी फड़ी का मामला एक बार फिर से उछलता दिखाई दे रहा है । बड़ी बात है कि पूर्व कांग्रेस कार्यकाल से पहले शुरू हुआ अवैध रेहड़ी फड़ी का व्यापार आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बावजूद धड़ल्ले से चल रहा है। लुधियाना का सबसे पॉश एरिया कहे जाने वाला घुमार मंडी के तहत आती रानी झांसी रोड पर लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के 192 करोड़ी कंपलेक्स के ठीक आगे लगने वाली अवैध रेहड़ी फड़ी पर अब इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ही एक एक्सिइन स्तर के अधिकारी की ओर से उंगली उठाई गई है और इस पर एक नोट बनाकर मौजूदा एसई राकेश गर्ग को भेज दिया गया है। इस नोट में साफ लिखा गया है कि इस साइट पर लग रही रेहडी फड़ी में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ही किसी अफसर या मुलाजिम का हाथ है और उसकी और से अवैध वसूली की जा रही है। बड़ी बात है कि प्रदेश की सरकारें बदलने के बाद भी इस अवैध कारोबार के तहत लगने वाली रेहड़ी फडिया तो नहीं हटी बल्कि इसे लगवाने वाले चेहरे जरूर बदलते जा रहे हैं। पहले इन रेहडी फड़ी की सिफारिश में एक्स मंत्री और उनके पार्षद भाई का नाम सामने आता रहा है और अब इस इल्लीगल कारोबार में मौजूदा एरिया के विधायक का नाम उठ कर सामने आ रहा है। सबसे बड़ी बात है कि इस इंप्रूवमेंट ट्रस्ट साइट के ठीक सामने एक चौपाटी लगती थी जिसमें रेहडी व दुकान लगाने वाला एक दुकानदार ₹50000 तक का महीना देता था। लेकिन उक्त साइट मालिक ने आमदन की बेहतर प्लानिंग के चलते वहां से रेहडी फडिया खाली करवा ली। जिसके चलते उक्त साइट में रेहड़ी फड़ी वाले भी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की साइट में ही आकर एडजस्ट हो गए हैं और वह मोटे पैसे हर महीने अपने आकाओं को दे रहे हैं। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के एक्सियन एपी सिंह की ओर से भेजी गई नोटिंग में साफ किया गया है कि इससे ट्रस्ट की आमदन को झटका लग रहा है। नियमों के तहत इन पर कार्रवाई की जानी चाहिए या फिर इनको रेगुलर कर इनसे हर महीने रेंट वसूला जाना चाहिए। गौर हो कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की हालात अधिक बेहतर नहीं है और अगर आमदन के स्रोत बेहतर नहीं किए गए तो आने वाले महीनों में ट्रस्ट अफसरों व मुलाजिमों को वेतन तक देना मुश्किल हो जाएगा। ---------------------------------------------कागजी कार्रवाई तक सीमित इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अफसरों की कार्रवाई बड़ी बात है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में हुए करोड़ों रुपए के घोटालों के चलते पूर्व ईओ सहित कई अफसर जेल में है और तत्कालीन चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम भी अदालत की शरण में जाकर अपना बचाव किए हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के मौजूदा अफसर अभी भी इस दल दल की सेटिंग से बाहर आने को तैयार नहीं है । मौजूदा एसई राकेश गर्ग की ओर से सभी एक्सियन से उनकी साइट में बनने वाली इललीगल बिल्डिंग और अवैध रेहड़ी फड़ी मार्केट या दुकान का ब्योरा तो जुटा लिया गया, लेकिन इसके बाद जब इन पर कार्रवाई की बारी आई तो वे चुप होकर बैठ गए हैं। बड़ी बात है कि लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में मौजूदा चेयरमैन की जिम्मेदारी शहर की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक के पास है लेकिन वह भी ट्रस्ट में अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय यहां से कन्नी काटती रही हैं और यही कारण है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अफसर भी इस बात का फायदा उठा कर नियमों के तहत कार्रवाई करने से बचते दिखाई दे रहे हैं। इस बात का दावा की न्यूज़ पंजाब वेब चैनल इस बात से करता है कि 6 महीने बतौर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन सुरभि मलिक मात्र 4 दिन की भी 8 घंटे की सीटिंग यहां नही दे पाई है। इतना ही नहीं राज्य सरकार की ओर से लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में लैंड कलेक्टर अधिकारी के तौर पर जिस भी पीसीएस अधिकारी को चार्ज दिया जाता गया है, उसे सुरभि मलिक ट्रस्ट की ऑफ रिकॉर्ड जिम्मेदारी देखकर अपनी जिम्मेदारी भूल रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में कोई भी व्यक्ति अगर अपना काम करवाने पहुंचता है तो उसे यह कहकर वापस लौटा दिया जाता है कि अधिकतर फाइलें विजिलेंस के पास है या उनका स्टाफ विजिलेंस के पास है, इसके चलते वह फिलहाल कोई काम नहीं कर सकते। लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में तैनात ऐसई राकेश गर्ग वही अधिकारी हैं, जिन्होंने ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करने के मामले में एक्स मंत्री भारत भूषण आशू के साथ पंगा ले लिया था और इसके बाद उनका ऑडियो भी वायरल हुआ था। एसई राकेश गर्ग कब्जे हटाने में धड़ल्ले दार अफसर रहे हैं लेकिन अब वे इन कब्जों और इललीगल निर्माण पर क्या रणनीति अपनाते हैं यह आने वाले दिनों में ही साफ हो जाएगा।

Xen Letter On Illegal Street Stall In Multi Crore Complex After All Who Is Doing Illegal Recovery




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023