April 20, 2024 12:00:36

विधायक भोला की दोस्ती और संगठन के लिए मेहनत ने तरसेम भिंडर को बनाया इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का चेयरमैन

आप के यूथ विंग में स्टेट कारजकारी प्रधान की भूमिका निभा रहे थे तरसेम भिंडर

Sep8,2022 | Yashpal Sharma | Ludhiana

आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से आज पंजाब के दस जिलों के इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन के नामों का एलान कर दिया गया, जिसमें लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से ईस्ट विधानसभा से विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल के खासमखास कहे जाने वाले व उनके दोस्त व आप के यूथ विंग के स्टेट कारजकारी प्रधान तरसेम सिंह भिंडर को चेयरमैन बना दिया गया है। तरसेम भिंडर को इस पद पर बिठाने में विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल की दोस्ती तो काम आई ही, लेकिन बीते सालों में भिंडर की ओर से आम आदमी पार्टी का संगठन मजबूत करने में दिया गया योगदान भी कम नहीं आंका जा सकता। भोला के विधायक चुनाव में तरसेम सिंह भिंडर मजबूती से उनके साथ खडे़ रहे और वहीं आदमी पार्टी को प्रदेश स्तर पर मजबूत बनाने के लिए वे पंजाब भर में यूथ विंग के कारजकारी प्रधान के तौर पर अपनी डयूटी निभाते रहे। आज इसी के बदौलत वालंटियर के तोर पर पार्टी के लिए काम करने वाले तरसेम भिंडर को इस पद पर नवाजा गया है। ------ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में वेस्ट की बजाय अब ईस्ट विधानसभा का रहेगा दबदबा तरसेम भिंडर के चेयरमैन बनते ही अब इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में वेस्ट विधानसभा का दबदबा भी कम होना तय है। इसका बड़ा कारण ऐसे भी समझिए पूर्व कांग्रेस सरकार वेस्ट विधानसभा से विधायक रहे भारत भूषण आशू सरकार में अहम वजीर की भूमिका में थे। उन्होंने लुधियाना नगर निगम में अपना मेयर बनाया ही साथ में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में भी अपने खास नजदीकी रमण बाला सुब्रामनियम को चेयरमैन की कुर्सी पर बिठाया। यही कारण था कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में 69 ए के तहत धड़ल्ले से वेस्ट विधानसभा के डेवलपमेंट वर्क मंजूर कर इनके काम करवाए गए। वहीं वेस्ट विधानसभा में डेवलपमेंट एकतरफा न हो जाएं, इसके लिए ईस्ट विधानसभा में करोड़ों के काम करवाए गए। लेकिन अब जब ट्रस्ट की कमान भिंडर को मिली है तो वे पिछले करीब 20 साल से ईस्ट विधानसभा के वार्डों से ही जुडे़ रहे हैं और यहीं से वे कौंसलर भी बन चुके हैं। बड़ी बात है कि ईस्ट विधानसभा में करोड़ों के डेवलपमेंट वर्क अभी पेंडिंग हैं और अब इन पर वर्क सही ढंग से हो पाएगा। ----- शिरोमणि अकाली दल काेर कमेटी मैंबर का पद छोड़ शामिल हुए थे आप में बात करें तरसेम सिंह भिंडर की तो वे अकाली दल से दो बार कौंसलर चुनाव जीते तो वहीं 4 जनवरी 2021 में चंडीगढ़ में हुए आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम दौरान तरसेम भिंडर शिअद कोर कमेटी के मेंबर का पद छोड़ आप में शामिल हो गए। इस दौरान उन्हें आप में शामिल करवाने को आम आदमी पार्टी के पंजाब इंचार्ज व दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह और पंजाब विधानसभा के ओपोजिशन लीडर हरपाल सिंह चीमा की ओर से अगुवाई की गई थी। बड़ी बात है कि भिंडर को आम आदमी पार्टी के पुराने बॉडी स्ट्रक्चर में गिना जाता था तो वहीं लुधियाना की अन्य विधानसभा में आप का कोई ऐसा वालिंटियर भी नहीं था, जिसने पार्टी लेवल पर इनता काम किया हो।

Tarsem Bhinder Appointed As Chairman Of Improvement Trust




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023