March 28, 2024 15:48:52

शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए हर देशवासी अपना फर्ज अदा करें :एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू

Mar23,2022 | Yashpal Sharma | Ludhiana

लुधियाना, 23 मार्च शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव जी के बलिदानों को देशवासी कभी नहीं भूलेंगे और हमारी आने वाली पीढ़ी को भी इन वीरों के बलिदान और सेवा भावना से मार्गदर्शन लेना चाहिए। ये शब्द एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू सदस्य कार्य समिति भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश ने किचलू नगर में 23 मार्च के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहे। इस मौके एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि शहीद हमारे देश के सिरमौर है और शहीदों के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि देश और समाज के निर्माण के लिए हमारे शहीदों के सपनो को साकार करने के लिए सरकारों की ओर से प्रयत्न होने चाहिए। एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि शहीदों के सपने केवल फूलों की माला और पगड़ी के रंगों से साकार नहीं हो सकते हैं बल्कि राज्य के लिए उचित और ठोस निर्णय लेकर उत्पीड़ित और दलित लोगों की रक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के लोगो को स्वच्छ वातावरण, पानी, नशा मुक्त राज्य, और कानून-व्यवस्था की बहाली और खासकर युवाओं के लिए रोजगार की जरूरत है। एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आम आदमी पार्टी एक रिमोट कंट्रोल पार्टी है जिसने राज्यसभा सदस्यों के चुनाव में पंजाब और पंजाबियों को धोखा दिया है। एडवोकेट सिद्धू ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि आप और कांग्रेस पार्टी के बीच आपसी तालमेल है, जिसका उदाहरण लुधियाना से राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा है। एडवोकेट सिद्धू ने कहा कि संजीव अरोड़ा लुधियाना के कारोबारी हैं और पूर्व मंत्री भारत भूषण के भागीदार हैं और लुधियाना नगर सुधार ट्रस्ट के करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल रहे हैं। एडवोकेट सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब के कुछ और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को राज्यसभा भेजने की मंशा ने पार्टी की आंतरिक नीति को उजागर कर दिया है, जिससे पंजाब के भोले-भाले लोग अनजान थे। इस मौके एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू और क्षेत्र के विभिन्न रैंकों के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आशा व्यक्त की कि भारत शहीदों के सपनों का देश बने और दुनिया में प्रगति करे।. इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय सचिव मनीष चोपड़ा लक्की, भारत नगर मंडल अध्यक्ष राकेश जग्गी, डॉ. परमजीत कुमार, विकास सूद, अनिलेश मिश्रा, विजय चौहान, हरजोत सिंह, दीपक, सतपाल, पुरुषोत्तम कुमार, जतिंदर, राकेश और करण भी मौजूद थे।

Every Countryman Should Pay His Duty To Realize The Dreams Of Martyrs Advocate Bikram Singh Sidhu




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023