April 20, 2024 19:05:41

पंजाब में भाजपा सरकार बनने पर 60 वर्ष से ऊपर के दुकानदारों के लिए शुरु होगी पैंशन योजना : गुरदेव देबी

विधानसभा सैंट्रल में 10 सूत्रीय योजना तैयार कर अगले दो वर्ष में करेंगे विकास कार्य पूरे

Feb16,2022 | Yashpal Sharma | Ludhiana

विधानसभा सैंट्रल से भाजपा प्रत्याशी गुरदेव शर्मा देबी ने किदवई नगर, निंरकारी मोहल्ला, प्रेम नगर, फील्ड गंज के कूचा न. 8, सुन्दर नगर, इस्लाम गंज में डोर-टू-डोर प्रचार किया। मरला कालोनी, बाजवा नगर स्थित धोबी घाट, मुस्ताक गंज सहित वार्ड -52 के विभिन्न मोहल्लों में नुक्कड़ सभाओ व खुड्ड मोहल्ला में विशाल चुनावी रैली को संबोधित किया। ईसा नगरी स्थित प्रमुख चुनाव कार्यलय में गुरदीप सिंह गोशा के नेतृत्व में यूथ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। धूरी लाइन स्थित मुरादपुरा में सतगुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित समारोह व महामंडलेश्वर स्वामी वेद भारती जी, माता विपनप्रीत कौर का आर्शीवाद लिया। गुरदेव शर्मा देबी ने भाजपा की तरफ से चुनाव घोषणा पत्र के रुप में एनडीए की तरफ से जारी संकल्प पत्र में व्यापार व उद्योग को प्रफूल्लत करने की जानकारी देेते हुए कहा कि पंजाब में भाजपा सरकार बनने पर राज्य के हर जिले में लाला लाजपत राय एम एस एम ई केंद्र स्थापित होंगे। वहीं 60 वर्ष से ऊपर के दुकानदारों के लिए पैंशन योजना शुरु होगी। विधानसभा सैंट्रल के विकास के लिए 10 सूत्रीय योजना तैयार कर अगले दो वर्ष में विकास कार्य पूरे किए जाएंगे। भाजपा के पंजाब प्रवक्ता गुरदीप सिंह गोशा ने पंजाब में भाजपा के पक्ष में चल रही लहर का हवाला देते हुए कहा कि पंजाब की युवा पीढ़ी मोदी सरकार की तरफ से तैयार की गई नौजवान वर्ग हितैषी नितियों से प्रभावित होकर भाजपा को पंजाब में सतासीन करने का मन बना चुकी है। कोरोना संकट काल में गुरदेव शर्मा देबी की तरफ से अपनी नेक कमाई में से हर जरुरतमंद परिवार तक पंहुचाई दो वक्त की रोटी व अन्य जरुरत के सामान का जिक्र करते हुए कहा कि सता के पक्ष के विधायक व नेता उस समय घरों में दुबके रहे। दूसरी तरफ गुरदेव देबी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता बिना जान की परवाह किए लोगों की मदद के लिए जुटे रहे। इस अवसर पर गुरदीप सिंह गोशा, जसवंत सालदी, प्राण भाटिया, रजनीश धीमान, गुरप्रीत सिंह राजू,अंकित बतरा,रवि बाहरी, अमरीक सिंह भोला, गौरवजीत गौरा, सिक्का जी, प्रवीण, हर्ष, दिवयांश, दीपक, चिराग, विक्की सहोता, अशोक मग्गो, छोटू सहगल, सर्वजीत सिंह, अभिषेक, विक्की कुमार, आकाश, राकेश वोहरा, अमित मितल व अन्य भी उपस्थित थे ।

With The Formation Of Bjp Government In Punjab Pension Scheme Will Be Started For Shopkeepers Above 60 Years




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023