चाचा की हार से तंग कांग्रेस के यूथ जिला सचिव ने की आत्महत्या

Feb 18, 2021 / /
जिला यूथ कांग्रेस सचिव गुरिंदर सिंह सोमल ने फंदा लगा कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि सोमल के ताया को कांग्रेस टिकट नहीं मिलने के वाद वार्ड नंबर-4 से आजाद चुनाव लड़ा था। जानकारी मुताबिक ताया गुरमेल सिंह काला की बुधवार को आए नतीजों में हार हो गई, जिसके बाद से सोमल दुखी था। उसने बुधवार रात से ही खुद को कमरे में बंद कर रखा था और जब सुबह जब दरवाजा खोला गया तो उसका शव फंदे से लटकता मिला।
Send Your Views
Comments




