भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा लुधियाना के जिला अध्यक्ष कुशाग्र कश्यप ने किया युवा मोर्चा की टीम का गठन

Feb 16, 2021 / /
लुधियाना 16 फरवरी
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा लुधियाना के जिला अध्यक्ष कुशाग्र कश्यप ने जिला भाजपा प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल के दिशा निर्देश अनुसार व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप व युवा मोर्चा के जिला प्रभारी महेश शर्मा से विचार विमर्श करने के बाद युवा मोर्चा की लुधियाना ज़िले की टीम घोषित की जिसमे जतिंदर गोरिया,दिक्षा चौधरी,अभिषेक सिंगल,ललित चौहान,एडवोकेट वरुण गुप्ता,कशिश रतड़ा,कपिल कत्याल,नविन्दर गिल,रोबिन चुग,दीपक जोहर,गौरव वर्मा को युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष,सिमरनजोत सिंह चंडोक व अजिंदर सिंह को युवा मोर्चा का जिला महामंत्री,रोहित बत्रा, साहिल दुग्गल,सनी मनचंदा,नविन सैनी,यज्ञ दत्त शर्मा,कर्ण जोशी,अमरजीत सिंह सग्गू( अमन) सनी भाटिया,नमन बंसल,माणिक वर्मा,शोएब सैफी को युवा मोर्चा का जिला सचिव,वीशू मित्तल को कैशियर,हरकीरत सिंह को को-कैशियर,कुणाल शर्मा को प्रेस सचिव,गौरव कलोटा को को-प्रेस सचिव,अश्वनी आशु को ऑफिस सचिव,कुश खन्ना को को-ऑफिस सचिव,एडवोकेट राजेश शर्मा को लीगल सेल संयोजक ,एडवोकेट इंदु बाला व एडवोकेट वरुण आहूजा को लीगल सेल का सह संयोजक,वरिंदर वर्मा को सोशल मीडिया इंचार्ज ,शिवम् मिश्रा को को- सोशल मीडिया,वरुण सूद को आईटी इंचार्ज,लव कक्क्ड़ व् रोशन राव को को-आईटी इंचार्ज,याशिक भाटिया को स्पोर्ट्स सेल का संयोजक,वरुण भगत को सह संयोजक,हिमांशु शर्मा को प्रोग्राम इंचार्ज,दीपक झा को सह प्रोग्राम इंचाज,विजय शर्मा को ट्रेनिंग कमेटी का इंचार्ज,विनोद गौतम को सह- ट्रेनिंग कमेटी का इंचार्ज,आशीष सपरा को कल्चरल कमेटी का इंचार्ज,नितीश धवन को सह-कल्चरल कमेटी का इंचार्ज,चिरागदीप सिंह ग्रेवाल को स्टडी सर्किल का इंचार्ज व प्रथम कालिया को सह-स्टडी सर्किल का इंचार्ज,एडवोकेट दीपक अटवाल को कॉलेज आउट रीच कमेटी का इंचार्ज व अभिषेक बहल को सह-कॉलेज आउट रीच कमेटी का इंचार्ज नियुक्त किया ।
Send Your Views
Comments




