March 29, 2024 18:52:04

एडवोकेट हरीश राय ढांड़ा ने बंद करवाया कांग्रेसी विधायकों की ओर से बांटे जा रहे चैकों का खेल, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट मामले में भी एफआईआर को भेजी शिकायत

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में बैक डेट में डिस्पेच रजिस्टर पर वर्क आर्डर्स जारी करने पर एफआईआर की मांग

Jan10,2022 | Yashpal Sharma | Ludhiana

यशपाल शर्मा, लुधियाना शिरोमणि अकाली दल के आत्म नगर हल्का से उम्मीदवार हरीश राय ढांडा की ओर से कांग्रेसी मंत्री व अन्य विधायकों की ओर से पंजाब निर्माण योजना के तहत बांटे जा रहे चैकों का खेल पूरी तरह से बिगाड़ कर रख दिया है। इतना ही नहीं ढांड़ा की ओर से आज इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में बैक डेट पर दस करोड़ रुपए के वर्क आर्डर व कुछ प्लॉट के अलॉटमेंट लेटर जारी करने संबंधी भी इलेक्शन आफिसर को शिकायत भेज जल्द इस पर एक्शन लेने को कहा है और चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट सहित जिम्मेदार अफसरों पर एफआईआर करने को कहा है। आचार संहिता लागू होने के बावजूद कांग्रेसी मंत्री भारत भूषण आशू व आत्म नगर हल्का से कांग्रेसी सीट के दावेदार कमलजीत सिंह कड़वल की ओर से जररुतमंदों व कुछ अपने चहेते को दस हजार से 35 हजार रुपए के चैक वितरित किए जाने संबंधी की गई शिकायत पर इलेक्शन कमीशन ने कड़ा एक्शन ले लिया है। इस मामले में इलेक्शन कमीशन के आदेश पर इस बैंक अकाउंट को सीज कर दिया गया है। बताया जाता है कि कांग्रेसी नेताओं ने हजारों की तादाद में सरकारी खाते से लाखों रुपए बांटने को बैक डेट में चैक कटवा कर रख लिए थे और वे डोर टू डोर व पब्लिक मीटिंगों में जाकर ये चैक वितरित कर रहे थे। जिसे लेकर ढांडा की ओर से डिस्टिक्ट इलेक्शन आफिसर के पास रविवार को शिकायत भेजी गई थी और इस पर कल से ही कार्रवाई शुरू हो गई थी। जिस पर आज सुबह वे अकाउंट जहां से इन सभी चैकों की पेमेंटें होने थी, उस बैंक अकाउंट का खाता ही इलेक्शन कमीशन की ओर से सीज कर दिया गया। ----- इंप्रूवमेंट ट्रस्ट मामले में चेयरमैन रमण बाला सुब्रमानियम व अफसरों पर एफआईआर की शिकायत जानकारी मुताबिक अकाली उम्मीदवार हरीश राय ढांडा की ओर से आज डिस्ट्रक्ट इलेक्शन आफिसर को आज लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में डिस्पेच रजिस्टर में बैक डेट में एंट्री करने को लेकर की गई शिकायत पर भी एक अन्य शिकायत आज ठोक दी। ढांडा ने इस शिकायत में साफ किया है कि इलेक्शन कमीशन सबसे पहले इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले और डिस्पेच रजिस्टर में किस तरह से दूसरी हैंड राइटिंग के जरिए एंट्री की गई । उन्होंने शिकायत में ये भी साफ किया है कि कैसे एससई से आज सुबह चंडीगढ़ में जाकर दस्तावेजों पर जबरन हस्ताक्षर करवाए गए। इस शिकायत में उन्होंने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में तैनात एक्सईन बूटा राम व एक्सईन जगदेव सिंह पर पर कड़ा एक्शन लेने को कहा है। उन्होंने लिखा है कि ये अफसर पिछले चार सालों से अधिक समय से ट्रस्ट में तैनात हैं।

Advocate Harish Rai Dhanda Stopped The Game Of Checks Being Distributed By Congress Mlas




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023