April 26, 2024 02:47:03

सतलुज क्लब में फिंडोक डे नाइट फिंडोक क्रिकेट चैंपियनशिप की धूम, एडीसी संदीप कुमार बने मैन आफ द मैच, ये टीमें आज जीती मैच

क्लब के पूर्व पदाधिकारी बतौर चीफ गेस्ट मैच में किए गए इंवाइट

Dec17,2021 | Yashpal Sharma | Ludhiana

यशपाल शर्मा, लुधियाना लुधियाना में आज कड़ाके की सर्दी के बावजूद सतलुज क्लब में खेला जा रहा डे नाइट फिंडोक क्रिकेट चैंपियनशिप का लुत्फ उठाने वालों का क्रेज कम नहीं हो रहा। आज सतलुज क्लब में इस चैंपियनशिप को लेकर कुल चार मैच खेले गए। जिसमें आज एन के वारियर्स, के हाई टैक वारियर्स, सतलुज सुपर स्टार्स व फायर स्ट्राइर्क्स अपने अपने लीग मैच में विनर बने। क्लब में आज बड़ी बात ये भी रही मैच की शुरुआत दाैरान क्लब के पुराने पदाधिकारियों को बतौर चीफ गेस्ट न्यौता दिया गया था। जिसमें पूर्व क्लब के जरनल सेक्रेटरी जीएस कैरों व पूर्व फाइनांस सेक्रेटरी गौरव चौधरी ने भी शिरकत की। इसके अलावा बतौर चीफ गेस्ट पहुंचने वालों में पप्पी सलूजा, कौंसलर पति सुनील कपूर, वरिंदर गोयल, डा. गौरव सचदेवा व संजय अग्रवाल शामिल हैं। इस दौरान क्लब के जरनल सेक्रेटरी संजीव ढांड़ा ने कहा कि सभी मैंबर्स व पूर्व पदाधकारियों को एक साथ जोड़ने का ये प्रयास है। क्लब के ऐसे इवेंट में ही पूर्व पदाधिकारी भी अपने ग्रुप के साथ यहां पहुंच इनका पूरा इंज्वाय कर पाते हैं। वहीं इस बारे में क्लब के पूर्व महासचिव जीएस कैंरों ने कहा कि उन्हें क्लब से न्यौता आया था और वे बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे। आज खेले गए पहले मैच में गुलजार सनराइसिस की टीम को एनके वारियर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी। गुलजार सनराइसिस ने एनके वारियर्स को मात्र 43 रन का लक्ष्य दिया, जो एनके वारियर्स ने मात्र पांच ओवर के अंदर तीन विकेटों के नुकसान पर हासिल कर लिया। जबकि दूसरा खेला गया मैच बड़ा टक्कर का रहा। जिसमें ऑन टाइगर्स को के हाई टैक वारियर्स ने कड़े मुकाबले में पराजित किया। ऑन टाइगर्स की ओर से के हाई टैक वारियर्स को 92 रन का टारगेट दिया गया, जो उसने मात्र एक विकेट के नुकसान पर 9 ओवर में पूरा कर लिया। जबकि शाम में नार्थ फलैक्स दबंग व सतलुज सुपर स्टार्स के बीच का मुकाबला भी बेहद रोचक रहा। इस मैच में नार्थ सतलुज सुपर स्टार्स की टीम ने पहले खेलते हुए 70 रन बना 71 रन का टारगेट दिया और नार्थ फलैक्स दबंग की टीम ने 70 रन बना मैच टाई कर दिया और इसके बाद सुपर ओवर में सतलुज सुपर स्टार्स की टीम विजयी रही। सतलुज सुपर स्टार्स की टीम में लुधियाना के एडीसी डेवलपमेंट संदीप कुमार भी खेल रहे हैं और उनकी ओर से बेहतरीन गेंदबाजी किए जाने पर उन्हें इस मैच में मैन आफ द मैच आवार्ड से भी नवाजा गया। जबकि चौथा मैच शाम व रात की ठंड में हिंदुस्तान रायलस व फॉयर स्ट्राइर्क्स के बीच खेला गया। हिंदुस्तान राॅयलस ने पहले खेलते हुए फॉयर स्ट्राइर्क्स को 71 रन का टारगेट दिया गया। जिसे फायर स्ट्राइर्क्स की टीम ने ये टारगेट 8 ओवर के भीतर पूरा कर लिया। इस टीम की अगुवाई कौंसलर सन्नी भल्ला की ओर से की जा रही है। कल खेले जाने वाले मैचों से सैमीफाइनल किन किन टीमों के बीच खेल जाएगा ये तय जाएगा। इस आयोजन को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है, जो इसका पूरा संचालन कर रही है। इस कमेटी में स्पोर्टस सचिव अनिल गोयल, नितिन गुप्ता, भूपिंदर देव, विनित रनदेव बोनी, रूबी नोटा, सुबोध बातिश शामिल रहेंगे। रोजाना खेले जा रहे चार मैचों को आप आनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए यू टयूब पर लाइव देख सकते हैं। पहले स्थान पर रहने वाली टीम को 51000 और फर्स्ट रनरअप टीम को 31000 रुपये दिए जाएंगे। मैच में चौके व छक्के मारने वालों को विभिन्न कंपनियों की ओर से कैश 200 रुपए का ईनाम भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर महासचिव संजीव ढांडा, अनिल गोयल, गुरमीत सिंह कैरों, मनिंदर बेदी, सुबोध बातिश, अनिल धवन, समीर तांगड़ी, रितेश टक्कर, अनिल ढंड व कुलवंत सिंह आदि मौजूद थे।

Sutlej Club Findoc Cricket Championship




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023