April 18, 2024 21:27:00

डीसी वरिंदर शर्मा के तबादले की चर्चाओं पर आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा, बोले ईमानदारी पर किया जा रहा दंडित

आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग को भी लिखा पत्र

ई न्यूज पंजाब की ओर से किया गया पूरे मामले का खुलासा

Nov14,2021 | Yashpal Sharma | Ludhiana

पंजाब सरकार की ओर से लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा के तबादले की चर्चाओं के बीच अब आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से मोर्चा खोल दिया गया है। रविवार को आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मंत्री और विधायकों पर आरोप लगाए कि वह एक इमानदार अफसर पर दबाव बनाकर गलत काम करवाना चाहते हैं। जिसे करने के लिए डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा तैयार नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने गलत मंसूबों को पूरा करने के लिए वे अपने चहेते आईएएस अफसर व मौजूदा एसटीसी डा. अमरपाल सिंह को लुधियाना का डिप्टी कमिश्नर लगाना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी नेताओं ने आरोप लगाए कि लुधियाना डीसी जिन्होंने जनता की जेब से जाने वाले करोड़ों रुपए को बचाया है, की ईमानदारी के लिए उन्हें दंडित किया जा रहा है। गौर हो कि ई न्यूज पंजाब वेब चैनल की ओर से डीसी के तबादले की चर्चा को सबसे पहले पब्लिक के बीच लाया गया और इस तबादले के पीछे क्या कुछ जुड़ा है, उस पर भी तस्वीर साफ की गई थी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अहबाब ग्रेवाल व अमन मोही ने आरोप लगाया कि डीसी वरिंदर शर्मा ने माडल टाउन एक्सटेंशन 3.79 एकड़ जमीन जो कौड़ियों के दाम लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की ओर से बेची जा रही थी, के डीसी रेट रिजर्व करने के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं किए थे। इसके अलावा रानी झांसी रोड पर करोड़ों की लागत से बने कांप्लेक्स की कीमत घटा दोबारा से ई आक्शन लगाने से भी इंकार कर दिया था। उसके बाद से उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इसके अलावा डीसी ने हलका गिल के विकास कार्यों में चल रही गड़बड़ी पर भी जांच के आदेश दिए हैं। उसको लेकर भी डीसी स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह वैद के निशाने पर हैं। उन्होंने कहा कि वरिंदर शर्मा ने कई गलत काम होने से रोके हैं। अहबाब ग्रेवाल ने कहा कि लुधियाना में कभी भी पीसीएस प्रमोटी को डीसी नहीं लगाया गया। अब सरकार उन्हें यहां डीसी लगा रही है। जिसका आम आदमी पार्टी विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि एसटीसी वैसे भी अकाली सरकार के पसंदीदा अफसर रहे हैं और उनके कारण ही वह पीसीएस से आइएएस प्रमोट हुए थे। ऐसे में चुनाव के दौरान वह एक खास पार्टी को फायदा पहुंचा सकते हैं। अहबाब ग्रेवाल ने बताया कि इस मामले में चुनाव आयोग को भी पत्र लिख भेजा जा रहा है कि एक इमानदार अफसर को बदलकर अपने चहेते को नियुक्त कर कांग्रेस कईं गलत कामों को तो अंजाम दे ही सकती है और इसके साथ साथ कोड आफ कंडक्ट के नियमों की भी जमकर उल्लंघन की जाएगी। आप नेता गुरजीत सिंह गिल, मदन लाल बग्गा और अशोक पराशर (पप्पी) ने कहा कि हमारी पार्टी ऐसा कभी नहीं होने देगी और हम पंजाब सरकार के इस मनमाने और गलत कदम के खिलाफ चुनाव आयोग से संपर्क करेंगे। आप नेताओं ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस आपस में सांठ-गांठ कर आप के खिलाफ टीम बनाने की कोशिश करते रहे हैं। ग्रेवाल और मोही ने यह भी कहा कि, यह तबादला भारत के चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के खिलाफ किया जा रहा है। इस अवसर पर आप जिला सचिव शरणपाल सिंह मक्कड़, जिला उपाध्यक्ष डॉ. दीपक बंसल, मीडिया प्रभारी दुपिंदर सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी गोबिंद कुमार, विक्रमजीत सिंह अधिवक्ता. जसमन गिल, यूथ वाइस प्रेसिडेंट ताशित गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

Aam Aadmi Party Opened Front On The Discussions Of Transfer Of Dc Varinder Sharma




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023