April 19, 2024 08:32:42

लुधियाना नगर निगम की घोर लापरवाही से बढ रहा है डेंगू मच्छर का प्रकोप

लुधियाना नगर निगम कुम्भकर्णी नींद में: ऐडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू

Oct26,2021 | Enews Team | Ludhiana

लुधियाना शहर में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या चिंता का विषय बन गई है लेकिन लुधियाना नगर निगम कुंभकर्णी की नींद सोई हुई है। यह बात एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू सदस्य कार्य समिति भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश ने लुधियाना के नगर आयुक्त को डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहे। एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि लुधियाना नगर निगम ने न तो समय पर फॉगिंग की और न ही जल निकासी की उचित व्यवस्था की, जिसके परिणामस्वरूप शहर में डेंगू के मच्छरों ने सैकड़ों लोगों को संक्रमित किया और कई लोगों की मौत हो गई। प्रतिदिन 100 के करीब डेंगू के नए मरीज अस्पतालों में आ रहे हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले में डेंगू के मामलों की संख्या 830 को पार कर गई है. अधिवक्ता सिद्धू ने कहा कि आज लुधियाना नगर आयुक्त प्रदीप सभरवाल को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक ज्ञापन जारी कर शहर के विभिन्न हिस्सों में फॉगिंग बढ़ाने और गंदे पानी की निकासी को भी प्राथमिकता देने की मांग की गयी है. जिससे शहरवासियों को डेंगू के मच्छर के प्रकोप से बचाया जा सके अधिवक्ता बिक्रम सिद्धू ने कहा कि यदि इस संबंध में निगम प्रशासन ढिलाई बरतता है तो भाजपा आने वाले दिनों में व्यापक विरोध प्रदर्शन करेगी। अधिवक्ता बिक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि माननीय कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को अपने निजी स्वार्थों के अलावा लुधियाना के लोगों की जान बचाने के लिए नगर निगम द्वारा की जा रही लापरवाही और अनियमितताओं पर ध्यान देना चाहिए और शहर को डेंगू महामारी से बचाने के लिए सरकारी तंत्र में तेजी लानी चाहिए। अधिवक्ता सिद्धू ने कहा कि शहर के लोग पहले से ही कोरोना जैसी भयानक बीमारी से आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान थे और अब निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण वे डेंगू के खिलाफ लड़ने को मजबूर हैं और वही शहर के संतरियों और मंत्रियों को अपना खजाना भरने की होड़ लगी है।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता लकी चोपड़ा, श्रीमती रीता अरोड़ा, राजकुमार खैरा, सुभाष गांधी, दर्शन भगत, दिनेश, मनीष शर्मा, . प्रशोतम कुमार ऋषि नागर, कुणाल मेहता, दीपक यादव और यश शर्मा मौजूद थे।

Dengue Mosquito Outbreak Is Increasing Due To Gross Negligence Of Ludhiana Municipal Corporation




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023