April 20, 2024 01:25:19

लुधियाना में विहिप नेता की गिरफतारी को लेकर सिख संगठनों ने समराला चौक किया जाम, भाजपा नेता भी धरने में शामिल

Oct25,2021 | Enews Team | Ludhiana

इंटरनेट मीडिया पर सिख गुरु के प्रति अपशब्द बोलने के मामले में नामजद हुए विश्व हिंदू परिषद के नेता अनिल अरोड़ा तथा उसके 3 अज्ञात साथियों की गिरफतारी की मांग को लेकर विभिन्न सिख संगठनों ने सोमवार समराला चौक में धरना देकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बड़ी बात है कि विहिप नेता के खिलाफ लगे इस धरने में प्रदेश भाजपा नेता व सेंट्रल हलके से बीते विधानसभा में किस्मत अजमाने वाले गुरदेव शर्मा देबी भी इस धरने में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस धरने से समराला चौक में आने वाली सभी सड़कों की ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा कर जाम हाे गई। घटना का पता चलते ही डीसीपी एसपीएस ढींढसा तथा एडीसीपी रुपिंदर कौर सरां चार पुलिस स्टेशन के एसएचओ तथा भारी पुलिस बल समेत वहां पहुंच धरनाकारियों को समझाने में जुटे हुए, लेकिन अभी तक वे अपनी मांग पर अडे़ हुए हैं। प्रदर्शन कर रहे शिअद के पूर्व विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों, गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के प्रधान प्रितपाल सिंह, गुरदेव देबी, शिअद मान के जसवंत सिंह चीमा समेत अन्य नेताओं को आश्वासन दिया कि पुलिस आराेपितों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और उनके परिजनों को पुलिस हिरासत में रखा हुआ है। जल्दी ही आरोपी भी सलाखों के पीछे होंगे। मगर प्रदर्शनकारी उनकी किसी बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुए। उनकी एक ही मांग थी कि जब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता, वो लोग धरने से नहीं हटेंगे। बता दें कि 20 अक्टूबर को थाना डिवीजन नंबर 3 पुलिस ने शिवाजी नगर निवासी परमिंदर सिंह की शिकायत पर मुंडियां कलां के 33 फुटा रोड स्थित घई मार्केट के पास गुरु नानक नगर की गली नंबर 3 अनिल अरोड़ा, एनआरआई आशीष कुमार, मोहित कुमार तथा उनके अज्ञात साथी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोेप में केस दर्ज किया था। मगर अगले दिन सिख संगठनों ने पुलिस कमिश्नर से मिल कर मामले में 153 ए (धर्म के नाम पर फसाद पैदा करना) की धारा और जोड़ने की मांग की। जिस पर उसी शाम पुलिस ने उक्त मामले में वो धारा जोड़ दी थी।

Sikh Organizations Jammed Samrala Chowk Over The Arrest Of Vhp Leader




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023