March 29, 2024 13:44:42

लुधियाना सीनियर वकील और नौजवान नेता बिक्रम सिंह सिद्धू भाजपा में शामिल

भाजपा पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा ने सरोपा डाल कर उनका स्वागत किया

Oct17,2020 | Enews Team | Ludhiana

लुधियाना: 17 अक्टूबर भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर लुधियाना के सीनियर ऐडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू ने भाजपा का कमल थाम लिया । भाजपा के पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा ने लुधियाना में हुए एक कार्यक्रम के दौरान बिक्रम सिंह सिद्धू को सिरोपा देकर पार्टी में शामिल किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लुधियाना जिलाध्यक्ष पुषपिंदर सिंगल ने की । अश्वनी शर्मा ने बिक्रम सिद्धू का पार्टी में स्वागत करते हुए कहाकि भारतीय जनता पार्टी देश की एक ऐसी पार्टी है, जिसमें समाज के हर वर्ग को सम्मान मिलता है और भाजपा ने हमेशा ही खासतौर पर सिख वर्ग को बहुत मान-सम्मान दिया है। पूरे भारत में हर राज्य के अंदर रह रहे सिख भाईयों को न सिर्फ पार्टी में सम्मान मिला है बल्कि उच्च पदों पर नियुक्त किया है । जिसमें उदाहरण कैबीनेट मंत्री हरदीप सिंह पुरी भारत सरकार में मंत्री है । शर्मा ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों, मजदूरों, किसानों तथा नौजवानो की तरक्की के लिए हमेशा ही प्रयत्न करती रहती है तथा देश में पिछले समय दौरान कई बढ़े बदलाव आए है। जिससे भारत ने सारे विश्व में अपना नाम रोशन किया है। अश्वनी शर्मा ने कहाकि लुधियाना में हमें ऐसे ही पढ़े-लिखे. निडर, सुलझे हुए तथा उच्च सोच रखने वाले नौजवानों की जरुरत थी। जो एडवोकेट सिद्धू ने पूरी की है। उन्होंने कहाकि सिद्धू को पार्टी के अंदर पूरा मान-सम्मान व बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी । पुषपिंदर सिंगल ने अपने संबोधन में सिद्धू का स्वागत करते हुए कहाकि उनके पार्टी में आने से लुधियाना बीजेपी को बड़ी मजबूती मिली है तथा आने वाले समय में भाजपा के परिवार का विस्तार और भी बढ़ा होगा । इस समागम में शहर के बढ़े कारोबारियों तथा व्यापारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया तथा सिद्धृ को शुभकामनाएं दी। बिक्रम सिद्धू ने भावुक शब्दों में भाजपा शीर्ष व प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहाकि पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है वह उस पर शत-प्रतिशत पूरा उतरने की कोशिश करेंगे I प्रदेश में पंजाब, पंजाबियत, पंजाबियों का भी सिर ऊँचा हो, इसी मकसद के साथ भारतीय जनता पार्टी में रह कर इस सपने को साकार करेंगे। इस अवसर पर संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश महामंत्री जीवन गुप्ता, खजांची गुरदेव शर्मा देबी, सह-खजांची रवीन्द्र अरोड़ा, प्रदेश प्रवक्ता अनिल सरीन, लुधियाना के प्रभारी विपन महाजन, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव सुखमिंद्र पाल सिंह ग्रेवाल, एस.सी. मोर्चा के अध्यक्ष राज कुमार अटवाल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मनिंदर कौर घुम्मन, रवि बाली, इंड्रस्ट्रीज सेल के प्रधान दिनेश सरपाल, राकेश कपूर, पार्षद सुरेन्द्र अटवाल, यशपाल चौधरी, ओ.पी. रतडा, इन्द्र अग्रवाल, डॉ. डी.पी. खोसला, रेणु थापर ,अरुणेश मिश्रा, जिला महामंत्री राम गुप्ता, कातेंदू शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष जतिंदर मित्तल, रजनीश धीमान, उपाध्यक्ष योगेन्द्र मकोल, यशपाल जानोत्रा, राजेश्वरी गोसाई, किरन शर्मा, अश्वनी बहल, महेश शर्मा, आर.डी. शर्मा, हर्ष शर्मा, यशपाल जनोत्रा,अश्वनी बहल,नवल जैन, संजय गोसाई, पंकज जैन, सुमन वर्मा, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष दविंदर घुम्मन, मंडल प्रधान संजीव पूरी,संजीव सचदेवा,राकेश जग्गी,राकेश वादवा,प्रिंस भंडारी, एस सी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलविंदर सिंह,रवि बाली, पार्षद सुरिंदर अटवाल,यशपाल चौधरी,प्रेस सचिव मनमीत चावला, डॉ सतीश कुमार,रोहित सिक्का,पंकज शर्मा,प्रवक्ता नीरज वर्मा, अंकित बत्रा, बिटू जैन, बॉबी जिंदल, सुमित टंडन, लक्की चोपड़ा, राकेश भाटिया,मनीषा सैनी,वरुण गोयल आदि उपस्थित थे I

Ludhiana Senior Lawyer And Youth Leader Bikram Singh Sidhu Joins The Bjp




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023