April 18, 2024 19:40:26

किसान विरोधी बिल पास करने वाली मोदी सरकार व गैगरैप के आरोपियो को संरक्षण देने वाली योगी सरकार के खिलाफ धरना लगाए भाजपाई : योगेश हांडा

योगेश हांडा ने महात्मा गांधी के हत्यारें गोडसे से की भाजपा वर्करों की तूलना

Oct2,2020 | Enews Team | Ludhiana

लुधियाना। यूथ कांग्रेस लुधियाना (शहरी) ने स्थानीय कांग्रेस भवन में गांधी जयंती पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी व जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनको नमन किया । इस अवसर पर लुधियाना यूथ कांग्रेस के इंचार्ज मुजमिल अली खान उपस्थित हुए । लुधियाना यूथ कांग्रेस के इंचार्ज मुजमिल अली खान व लुधियाना यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा ने कांग्रेस भवन में गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा की ओर से धरना प्रदर्शन करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गांधी जयंती पर गांधी जी के हत्यारें गोडसे के समर्थक जिला भाजपा के कार्यकर्ता पहले किसान विरोधी बिल पास करने वाली मोदी सरकार व यूपी में दलित बहू बेटियों से हुए गैगरैप के आरोपियो को संरक्षण देने वाली योगी सरकार को खिलाफ धरना लगाए । उन्होने कहा कि यूथ कांग्रेस ने किसानों के हक में कुंभकर्णी नीद सोई मोदी सरकार को जगाने के लिए भाजपा कार्यलय के बाहर मोदी का पुतला लटकाया था ना कि भाजपा कार्यलय में घूसे थे । अब केन्द्र व पंजाब में जमीन खिसकती देख कांग्रेस पर बेबुदिनियात आरोप लगाकर राजनितिक स्टंट कर रही है । उन्होने कहा कि आज देश के किसान और खेतों में काम करने वाले मजदूर कृषि विरोधी तीनों काले कानूनों के खिलाफ सडक़ों पर आंदोलन कर रहे हैं। अपना खून पसीना देकर देश के लिए अनाज उगाने वाले अन्नदाता किसान को मोदी सरकार खून के आंसू रुला रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हर क़ानून जन सहमति से ही बनाया है। कानून बनाने से पहले लोगों के हितों को सबसे ऊपर रखा है, लोकतंत्र के मायने भी यही हैं कि देश के हर निर्णय में देशवासियों की सहमति हो। लेकिन क्या मोदी सरकार इसे मानती है? शायद मोदी सरकार को याद नहीं है कि वो किसानों के हक के भूमि के उचित मुआवजा कानून को अध्यादेश के माध्यम से भी बदल नहीं पाई थी। इस अवसर पर जिला यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहित रामपाल, महासचिव चेतन थापर,आकाश तिवारी,तेजिन्द्र चहल,आत्म नगर विधानसभा के अध्यक्ष मनराज ठुकराल,विधानसभा दक्षिणी के अध्यक्ष गोपी बैंस,उतरी विधानसभा के अध्यक्ष कमल सिक्का,पश्चिमी विधानसभा के अध्यक्ष चैरी आहलूवालिया,सचिव साहिल शर्मा,लखविन्द्र चौधरी,अमन सैनी,विक्रम कुमार,नितिन टंडन,पंकज भारती,प्रिस पृथी,गौतम कुमार,इंद्रजीत आहलूवालिया,मोहन सिंह,राहुल बंटी,भूषण शर्मा,चद्र देव,लवि सिंह,अजय कुमार सहित अन्य पदाधिक्कारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Youth Congress Ludhiana




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023