March 29, 2024 18:28:51

बच्चों की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में तेजधार हथियारों से खूनी झड़प, दो लोग बुरी तरह जख्मी

Aug19,2020 | Enews Team | Ludhiana

माडल टाउन एरिया में आती अंबेडगर कालोनी में बच्चों के बीच की लड़ाई दो पक्षों के बीच खूनी तांडव बन गई। ये पूरा मामला मंगलवार देर शाम का है, जब अंबेडगर कालोनी में बच्चों की लड़ाई में एक दूसरे को पक्षों को समझाने के दौरान झगड़ा हो गया। इस दौरान मौके पर तो हल्की फुल्की मारपीट हुई थी, लेकिन देर रात ईएसआई में मेडिकल करवाने को लेकर पूरा विवाद खूनी तांडव में बदल गया। एक पक्ष के मुताबिक वे सागर, राजू व उनके कुछ अन्य साथी देर रात ईएसआई अस्पताल में जब मेडिकल करवाने पहुंचे तो वहां पहले से 30-40 लोग उन पर हमला बोलने को खडे़ हुए थे, जिन्हें देखकर वे मौके से भाग लिए, लेकिन ये सभी यवुक अपने स्कूटर मोटर साइकिल में उनके पीछे लग गए और गुरु तेग अस्पताल के पास एटीएम के बाहर उनके दो युवक सागर व राजू को पकड़ लिया गया। इसके बाद इन सभी हमलावरों ने उन पर कातिलाना हमला बोल दिया, जिसमें सागर व राजू को गंभीर चोटें आई हैं। बड़ी बात है कि जहां जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से रात 10 बजे के बाद क्रफर्यू लगाया गया है, लेकिन ये पूरा झगड़ा रात करीब 1.30 बजे हुआ और मौके पर कोई पुलिस वाला तक नहीं आया। रात को 35-40 लोग सरेआम सड़कों पर घूमकर दो युवकों को तलवारों व तेजधार हथियारों से छलनी कर देते हैं, इसका एक मतलब साफ है कि रात को क्रफर्यू केवल आम लोग के लिए है और गुंडा तत्वों को रात में घूमने की पूरी इजाजत है। इसके बाद घायलों के साथी इन दोनों युवकों को इलाज के लिए दीप अस्पताल ले गए और वहीं पर इनका ट्रीटमेंट करवाया गया। घायलों में एक युवक का हाथ इतनी बुरी तरह से तेजधार हथियार से काटा गया है कि अंदर की हडडी तक बाहर आ गई। जबकि दूसरे युवक के सिर पर टांके लगे हैं। ये लोग इतनी बुरी तरह घबरा गए कि उनकी ओर से अपना मेडिकल भी बुधवार दोपहर में करवाया गया। इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी जिनमें विशाल, रजत, गोरा, अजय अंब शामिल हैं कि ओर से इस झगडे़ में चोटें आने की बात कही जा रही है और उनकी ओर से भी मेडिकल करवाया गया है। घायल सागर व राजू का कहना है कि माडल टाउन थाना पुलिस इस मामले में उनका पक्ष तक सुनने को तैयार नहीं है और दूसरे हमलावरों की पुलिस मदद कर रही है। इस मामले की शिकायत एडीसीपी थ्री को भी कर दी गई है। घायलों का कहना है कि अगर पुलिस गुरु तेग बहादुर अस्पताल रोड की सीसीटीवी फुटेज निकाले तो पूरा मामला साफ हो जाएगा।

Bloody Clash With Sharp Weapons On Two Sides Over Childrens Fight




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023