March 29, 2024 15:53:37

वाइन कांट्रेक्टर बिटटू छाबड़ा को जगराओं पुलिस ने हार्डी वर्ल्ड से किया गिरफतार

खंडूर गांव में ब्रांडेड शराब कंपनियों की बोतलों में निकली शराब भरने का मामला

Jun16,2020 | Yashpal Sharma | Ludhiana

यशपाल शर्मा, लुधियाना पंजाब के नामी वाइन कांट्रेक्टर और हार्डी वर्ल्ड के मालिक बिटटू छाबड़ा को जगराओं पुलिस की ओर से आज सुबह अरेस्ट कर लिया गया है। उनकी ये गिरफतारी जालंधर बाइपास रोड स्थित हार्डी वर्ल्ड स्थित उनके आफिस से की गई है। बिटटू छाबड़ा नामी व बडे़ वाइन कांट्रेक्टर केवल छाबड़ा के भाई हैं। जानकारी मुताबिक बिटटू छाबड़ा की ये गिरफतारी जगराओं पुलिस की ओर से करीब पांच महीने पहले जगराओं के नजदीक स्थित खंडूर गांव के नजदीक एक बड़ी शराब फैक्ट्री पकड़ी थी, जिसमें स्कॉच की बोतलों में नकली शराब भरने का मामला सामने आया था। एक्साइज डिपार्टमेंट के अफसरों ने ये छापमारी स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मारी थी और इस दौरान मौके से ब्लैक डॉग, सुभाश रिगल, ब्लैक लेबल, जानी वॉकर, रेड लेबल सहित तमाम बड़ी ब्राडेंड शराब की खाली बोतलें व इनके लेबल पकडे़ गए थे और इसका वीडियों भी सोशल मीडिया में तब खूब वॉयरल हुआ था। इस बारे में अधिक जानकारी देते एसएसपी जगराओं विवेक सोनी ने बताया कि इस पूरे मामले की इंक्वायरी स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम की ओर से की जा रही है। जिसकी अगुवाई आईजी नागेश्वर राव की ओर से की जा रही है। खंडूर गांव में पकड़ी गई नकली शराब मामले में तब थाना जोधा में एफआईआर नंबर 13 दर्ज की गई थी। इस बारे में अधिक जानकारी देते एसएसपी विवेक सोनी ने बताया कि इस सिट (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) में मेरे अलावा आईजी नागेश्वर राव, डीएसपी, एसएचओ जोधा सहित एक एक्साइज डिपार्टमेंट का अफसर शामिल हैं। सीट की हाई लेबल इंक्वायरी में पुलिस पहले से चार लोगों को गिरफतार कर चुकी है और आज बिटटू छाबड़ा को लुधियाना से गिरफतार किया गया है। गौर हो कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से नकली शराब को लेकर छेड़ी गई मुहिम के बाद से इस केस में भी तेजी आई हुई है। बताया जाता है कि इस मामले में कुछ कांग्रेसी नेताओं का भी हाथ होने की बात कही जा रही है। वहीं इस मामले में भाजपा नेता व शराब कांट्रेक्टर गुरदेव शर्मा देबी ने कहा कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए और ऐसे नकली शराब के मामलों ने सभी कांट्रेक्टरों को बदनाम कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हाेनी चाहिए। जहां नकली शराब पिलाकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया गया, वहीं सरकार को भी करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया गया। उन्होंने कहा कि बिटटू छाबड़ा की प्रॉपर्टी कुर्क होनी चाहिए और इस मामले में लिप्त कांग्रेसी नेताओं के चेहरे भी पब्लिक के सामने लाए जाने चाहिए।

Wine Contractor Bitu Chhabra Arrested By Jagraon Police From Hardy World




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023