April 18, 2024 09:53:28

एनजीओ क्लब-21 ने टेलेंट के प्रोत्साहन हेतु खिलाडि़यों को किया सम्मानित

खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए कार्पोरेट सैक्टर भी करेगा योगदान-राजीव गर्ग

Jan30,2020 | Yashpal Sharma | Ludhiana

ई न्यूज पंजाब, लुधियाना लुधियाना शहर के प्रमुख रसूखदारों की ओर हेल्थ केयर, एजूकेशन और स्पोर्टस में बेहतरीन काम करने वालों को सहायता प्रदान करने का जिम्मा चार साल पूर्व उठाया गया था। इसके तहत इन सेक्टर में जरूरतमंद लोगों को मदद देकर देश में अग्रणी बनाने के लिए संगठन की ओर से काम किया जा रहा है। बुधवार को साउथ सिटी रोड स्थित एफटू रेसवे में चौथी वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान खेल जगत में अहम रोल अदा करने वाले खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही क्लब के बेहतरीन कार्यो को देखते हुए क्लब के साथ 12 नए सदस्य भी जुड़े। संस्था के अध्यक्ष राजीव गर्ग ने कहा कि टैलेंट को अग्रसर करने के लिए इस तरह के आयोजन अहम है। इसको देखते हुए समय समय पर इस तरह की एक्टीविटी कर समाज को बेहतर करने के प्रयास किए जाते हैं।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेयर बलकार सिंह, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रमन सुब्रामनियम और पार्षद ममता आशू के साथ सन्नी भल्ला भी उपस्थित थे। इस दौरान द्वीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम का आगाज किया गया। सर्वप्रथम प्रधान राजीव गर्ग और महासचिव आज्ञापाल सिंह की ओर से क्लब के विजन के बारे में बताया गया कि हमारा मकसद टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करना है। इसके लिए शहर के प्रमुख लोग सहयोग कर रहें है और आज खेलों में अहम योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। इनमें हाकी प्लेयर मनदीप सिंह के भाई हरमिंदर सिंह, रेसलर संदीप सिंह, वरिंदर सिंह, बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य शर्मा, फेंसर जैसमिन, बाबी वर्मा, जूडो प्लेयर जसलीन कौर, साइकलिस्ट साहिल को सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि क्लब की ओर से गुरुनानक स्टेडियम में वाटर कूलर देने सहित कई अहम कार्य किए गए हैं। इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने को काम किया गया। इस दौरान 12 नए सदस्य बनाए गए, इनमें अमित गर्ग, राजेश गोयल, सतीश गोयल, अशोक गोयल, संदीप गोयल, रमन शैली, संजय गर्ग, अश्वनी गुप्ता, हरमन गरेवाल शामिल हैं। इस दौरान राजीव स्याल, हेमंत सूद, मदन गोयल, आईपीएस जीएस ढिल्लों, आयूष भल्ला, परवीन अग्रवाल, उपकार सिंह आहूजा, एसएमओ अविनाश जिंदल, केसी गुप्ता, संजय महिन्द्रू बम्पी, प्रदीप सरीन, अजय गुप्ता, विपन गुप्ता, सचिन गोयल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

Ngo-Club-21-Fourth-Annual-Distribution




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023