Yashpal sharma, Ludhiana फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट में बड़े घोटाले भारत भूषण आशू और इंप्रूवमेंट टेस्ट में करोड़ों की धांधलियों में फंसे इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के एक्स चेयरमैन रमन बालासुब्रमण्यम के घरों और अन्य ठिकानों पर enforcement directorate( ईडी ) की छापामारी की खबरें सामने आ रही है। यह छापामारी भारत भूषण आशू के पूर्व पीए और मौजूदा वेस्ट विधानसभा के ब्लॉक प्रधान इंद्रजीत इंदी और पंकज मीनू मल्होत्रा के ठिकानों पर भी जारी है और और 20 से अधिक जगहों पर यह छापामारी जारी है। आपको बता दें विजिलेंस ब्यूरो की ओर से जो पहले पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू पर फूड एंड सप्लाई घोटाला मामला में छापामारी के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले का पूरा रिकॉर्ड पिछले कुछ समय से ईडी की ओर से जुटाया जा रहा था और अब उसी के तहत यह कार्रवाई शुरू की गई है। आशू लगातार विवादों में घिरे हुए हैं और अब उन पर ईडी का शिकंजा बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है। इतना ही नहीं भारत भूषण आशू के साथ जुड़े लोग चाहे वह प्रॉपर्टी का कारोबार से हो या बड़ी कमर्शियल प्रॉपर्टी की खरीदारी से संबंधित हो, भी इस चक्रव्यूह में आ सकते हैं। इस छापामारी की खबर फैलते ही भारत भूषण आशू के साथ जुड़े लोगों में अफरातफरी माहौल भी पैदा हो गया है। --रमन बालासुब्रमण्यम की भी बड़ी मुश्किलें इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बालासुब्रमण्यम की भी अब मुश्किलें बढ़ती दिख रही है । हालांकि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में करोड़ों की धांधली में वह हाईकोर्ट से मिले राहत ऑर्डर के बाद इस विवाद से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब ईडी की कार्रवाई से उनकी भी मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। बड़ी बात है कि विजिलेंस के इकोनामिक विंग रमन बालासुब्रमण्यम पर शिकंजा कसने में नाकामयाब रहा है और उनकी कारगुजारी भी सवालों के घेरे में रही है, लेकिन अब ईडी की छापामारी से इस मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना है।
Ed-raid-on-congress-ex-minister-ashu-or-his-closest-persons