March 28, 2024 22:35:01

पंजाब यूनिवर्सिटी में हुए स्टूडेंट मर्डर मामले में बड़ा खुलासा, बिजली बिल भरने को लेकर हुआ था झगड़ा, 4 दोस्तों ने की वारदात

Mar1,2023 | Enews Team | Patiala

पटियाला। पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में बीटेक के स्टूडेंट नवजोत सिंह उर्फ प्रिंस की हत्या मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी नवजोत के दोस्त है। आरोपियों में से एक युवक ने गांव संगतपुरा निवासी नवजोत सिंह उर्फ प्रिंस की जांघ और पेट में किरच से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। सभी हत्यारोपी वारदात को कैंपस स्थित इंजीनियरिंग विभाग के पास अंजाम देकर फरार हुए थे। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नवजोत की हत्या को महज बिजली बिल भरने को लेकर हुए मामूली विवाद के कारण अंजाम दिया गया। दरअसल, पुलिस ने जिन 4 हत्यारोपियों को अरेस्ट किया, वे सभी एक साथ पीजी में रहते हुए पटियाला यूनिवर्सिटी से ही पढ़ाई कर रहे हैं। पीजी का बिजली बिल एक समान न बांटने पर हुआ झगड़ा उनका नवजोत उर्फ प्रिंस के साथ बिजली बिल की राशि को एकसमान सभी में बांटने को लेकर विवाद हुआ। दोस्तों ने आपस में ही अपने-अपने पक्ष के लोगों के साथ बाहर झड़प करने का फैसला लिया। फिर 27 फरवरी को चारों आरोपियों ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पहुंचकर नवजोत की जान ले ली। वह सभी एकसाथ PG रहते थे। नवजोत सिंह भी उनके सर्कल का ही युवक है। बहरहाल थाना अर्बन एस्टेट में दर्ज इस केस में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसएसपी ने युवाओं से अपील की एसएसपी पटियाला ने यंगस्टर्स से अपील करते हुए कहा कि वे मामूली बात पर झगड़ा कर गुस्से में कोई ऐसा काम नहीं करें, जिससे उनकी जिंदगी खतरे में पड़ जाए। उन्होंने कहा कि इस मामूली विवाद के कारण पांच परिवार संकट में पड़ गए हैं। SSP ने बताया कि मामले में सभी चारों हत्यारोपियों में से किसी का पहले कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। नवजोत नहीं कर रहा था झगड़ा, एक साइड़ खड़े पर हुआ हमला स्टूडेंट्स ने नवजोत सिंह के परिजनों को बताया कि झगड़ा दो गुटों के बीच हो रहा था। उस दौरान नवजोत एकतरफ खड़ा था, लेकिन एक गुट के युवकों ने नवजोत सिंह पर भी तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

Big Disclosure In Student Murder Case In Punjab University There Was A Quarrel Over Paying Electricity Bill 4 Friends Committed




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023