April 19, 2024 16:10:58

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट पूर्व चेयरमैन पर 500 करोड़ के घोटाले के आरोप, भाजपा नेता ने विजिलेंस में पेश हो एक्शन के लिए कहा

Feb15,2023 | Enews Team | Ludhiana

 लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बालासुब्रमण्यम पर मॉडल टाउन एक्सटेंशन की 3.79 एकड़ जमीन को सस्ते दामों में नीलामी कर इसमें 500 करोड़ के घोटाले के आरोप लग रहे है।  भाजपा नेता अमरजीत सिंह टिक्का इस मामले में बुधवार को विजिलेंस ऑफिस में पेश हुए। जहां उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात कर मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए अपने बयान दर्ज करवाए । हालांकि इस मामले में अमरजीत टिक्का द्वारा पहले सीएम व ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर को भी शिकायत दी जा चुकी है। लेकिन एक्शन न होने पर उन्होंने विजिलेंस विभाग को शिकायत दी थी। विजिलेंस चीफ ने उनकी शिकायत लुधियाना विजिलेंस के एसएसपी सूबा सिंह को सौंपी है। जिसके चलते अमरजीत टिक्का ने उनसे मुलाकात की। सरकार को लगना था बड़ा चूना अमरजीत टिक्का के अनुसार इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की मॉडल टाउन एक्सटेंशन में 3.79 एकड़ जमीन है। जिसे कांग्रेस सरकार के समय पूर्व चेयरमैन बालासुब्रमण्यम ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू व कई अधिकारियों की मिलीभुगत से एक व्यक्ति को सस्ते भाव पर नीलामी के जरिए दी जा रही थी। टिक्का अनुसार इस जमीन की कीमत 500 करोड़ रुपए है। लेकिन बालासुब्रमण्यम द्वारा इसे 90 करोड़ में ही नीलाम किया जा रहा था। लेकिन इस घोटाले का शोर पड़ने पर नीलामी रुक गई। कांग्रेस सरकार होने के चलते नहीं हुआ एक्शन अमरजीत सिंह टिक्का के अनुसार उस समय के मंत्री भारत भूषण आशू और लोकल बॉडी मंत्री ब्रह्म महिंद्रा ने इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम और एक प्रॉपर्टी डीलर को शेल्टर दिया। इसी के चलते सरकार ने मामले में कोई एक्शन नहीं लिया था।

Improvement Trust Ex Chairman Accused Of Scam Of 500 Crores Bjp Leader Asked To Appear In Vigilance For Action




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023