April 20, 2024 10:52:11

इन्वेस्ट पंजाब सेशन में सीएम मान ने कारोबारियों की सुनी समस्याएं, कहा कारोबार बढ़ाए, सरकार देगी हर मदद

Feb6,2023 | Enews Team | Ludhiana

 ई न्यूज पंजाब, लुधियाना    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सोमवार को लुधियाना पहुंचे। यहां उनकी और से इन्वेस्ट पंजाब प्रोग्राम के संबंध में रखे लुधियाना सेशन में हिस्सा लिया गया। यह सेशन होटल रेडिसन ब्लू में रखा गया। जिसमें शहर के बड़े व छोटे कारोबारी शामिल हुए। इसके अलावा 13 विधायक व प्रशासनिक अधिकारी भी मीटिंग में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कारोबारियों की परेशानियों को सुना। वहीं बैठक में कारोबारियों की और से अपनी इंडस्ट्री व अन्य कारोबार में आ रही समस्याओं संबंधी सीएम को अवगत कराया गया। बैठक करीब 3 घंटे तक चली। इस बैठक का आयोजन सीआईआई के सदस्यों द्वारा पंजाब सरकार के साथ मिलकर किया गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इंडस्ट्रियों के लुधियाना से हो रहे पलायन को रोकने के लिए भी बातचीत की। कारोबारियों को सरकार भरोसा दे रही है कि वह पंजाब में रहकर काम करें। सरकार उनका साथ देगी। हालांकि इस दौरान डाइंग कारोबारी तरुण जैन बावा ने भी डाइंग इंडस्ट्री की समस्याएं सीएम मान के आगे रखी। मान ने कहा इंडस्ट्री पॉलिसी में कारोबारियों की मांगी की पूरी सीएम मान ने कहा कि इंडस्ट्री पॉलिसी को लागू कर दिया है। जिसमें कारोबारियों की ज्यादातर मांगे पूरी कर दी गई है। वे पसंद आएगी। वहीं सीएम ने कहा कि यदि कोई मांगें रहती है तो उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा।   सुरक्षा व काम कराने में आ रही परेशानियां बताई इस मीटिंग में कारोबारियों की और सीएम भगवंत मान को बताया गया कि उन्हें किसी भी प्रकार की पुलिस सुरक्षा नहीं मिल रही। आए दिन शहर में लूट, स्नेचिंग व चोरी की वारदातें हो रही है। वहीं उन्होंने बताया कि किसी भी सरकारी ऑफिस में जाने पर काम के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अधिकारियों को निर्देश दिए है। इस दौरान कारोबारियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडियों के बारे खुलकर बताया गया।   सीएम ने कहा इंडस्ट्री बढ़ाओ सरकार देगी साथ इस मीटिंग के दौरान सीएम भगवंत मान ने पहले कारोबारियों की सभी समस्याएं सुनी। जिसके बाद उन्हें पहल के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद उन्होंने नए बजट में मिल रही सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की। वहीं पंजाब सरकार द्वारा इंडस्ट्री के वीजन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को बढ़ाया जाए, सरकार उनकी हर मदद करेगी। वहीं सीएम ने कहा कि अगर इंडस्ट्री बढ़ेगी तो लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।   इन्वेस्ट पंजाब का दिया न्योता सीएम भगवंत मान ने कारोबारी को मोहाली में 23 व 24 फरवरी को होने वाले इन्वेस्ट पंजाब समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। सीएम ने कहा कि कारोबारी समारोह में शामिल हो। वहां उन्हें कारोबार करने के नए अवसर व लोग मिलेगें। इस समारोह में पंजाब, इंडिया व देशभर के लोग शामिल होगें।   बिना वजह परेशान पर होगा तुरंत एक्शन मुख्यमंत्री ने बोला कारोबारियों को सिंगल विंडो केवल कागजों में नहीं हकीकत में मिलेगी। वहीं नई इंडस्ट्री के साथ साथ मौजूदा इंडस्ट्री की समस्याओं के समाधान होगा। उन्होंने कहा कि नए निवेश आने से एमएसएमई (MSME) को लाभ होगा। छोटे यूनिट्स के लिए भी काम बढेगा। अगर कोई अधिकारी बिना वजह तंग करे तो तत्काल एक्शन होगा। यही नहीं इंडस्ट्री की समस्याओं के हल को लगातार ऐसी बैठके की जाएंगी।   24 घंटे होगी बिजली सप्लाई व ट्रैफिक फ्री होगा शहर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में 24 घंटे बिजली सप्लाई की जाएगी और कोयला उद्योग को भी सरकार बड़ी राहत देगी। वहीं सीएम ने कहा कि ट्रैफिक समस्या को भी हल करने का काम जारी है। जल्द शहर को ट्रैफिक युक्त किया जाएगा। 

In The Invest Punjab Session Cm Mann Listened To The Problems Of Businessmen Said To Increase Business The Government Will Give Every Help




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023