April 19, 2024 01:26:15

किचलू नगर में प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुयल फतेह रैली में जुटी भीड़, बिक्रम सिंह सिद्धू को मिला समर्थन

Feb8,2022 | Yashpal Sharma | Ludhiana

यशपाल शर्मा, लुधियाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज किचलू नगर में वर्चुअल फतेह रैली में लोगों का अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। इस बैठक अगुवाई भाजपा नेता लक्की चोपड़ा व संजय गोसाई की ओर से की गई। प्रधानमंत्री की इस वर्चुयल रैली में शामिल हुए लोगों ने भाजपा के वेस्ट विधानसभा से उम्मीदवार एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू को पूरा समर्थन देने का एलान भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए देश को सशक्त पंजाब की जरूरत है और इसके लिए अच्छे उम्मीदवार का चयन ही सबसे पहल कदम है। कांग्रेस पर बरसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब पर राज करने के लिए कई साजिशें और षड्यंत्र रचे। कांग्रेस में गुरुओं की धरती को आतंक की आग में झोंक दिया। कांग्रेस ने सिखों का नरसंहार किया जबकि भाजपा और एनडीए की सरकार ने नरसंहार के दोषियों को सजा दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो श्री करतारपुर साहब को भी भारत में नहीं रख सकी जबकि भाजपा ने करतारपुर साहिब की राहदारी खोल दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंजाब के लिए यह केवल नई सरकार बनाने के लिए नहीं, ना ही नया मुख्यमंत्री बनाने के लिए है, ना ही नए एमएलए और नए मंत्री चुनने के लिए हैं बल्कि यह चुनाव पंजाब में विकास की गति को तेज करने और पंजाब को अनिश्चितता की स्थिति से बाहर लाने के लिए हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए पंजाब में असली बदलाव के लिए चुनाव मैदान में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में एनडीए एक बेहतर सरकार बनाने के लिए चुनाव मैदान में है । उन्होंने कहा कि एनडीए और भाजपा पंजाब के विकास और विश्वास के लिए चुनाव मैदान में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंजाब की सत्ता में काबिज रहे लोगों ने पंजाब के किसानों को कर्ज से, बंजर होती जमीन से कैंसर युक्त पानी से मुक्ति दिलाने के लिए कोई रोड मैप नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि पंजाब को बीज से लेकर बाजार तक आधुनिकता की जरूरत है। पंजाब के किसानों को आधुनिक कोल्ड स्टोरेज, आधुनिक फूड पार्क और आधुनिक फूड प्रोसेसिंग उद्योग की जरूरत है। इसके लिए पंजाब में भाजपा के डबल इंजन वाली सरकार चाहिए। भाजपा का विज़न है कि किसानों का खेती पर होने वाला खर्च कम हो और आमदनी बढे, ऐसी योजनाएं तैयार की जा रही हैं । वहीं इस अवसर पर एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि पूरा पंजाब इकटठा हो चुका है और पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी पंजाब में अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए समर्पित व्यक्ति हैं। उनका केवल एक ही लक्ष्य है, देश में तरक्की लाना, सरहदें मजबूत करनी, ड्रग्स, रिश्वतखोरी व अफसरशाही खत्म करने पर वे काम कर रहे हैं। उन्होंने वेस्ट विधानसभा के लोगों से अपील करते कहा कि इस विधानसभा में जुटे आशू जी, महेश जी, बावा जी व गोगी जी सभी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और आप सब इन से बचकर रहें। इनका चुनाव जीतने का मकसद सबको पता है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी मेंबर अरुणेश मिश्रा, कांग्रेस से भाजपा में आए युवा आईकोन सुखमिंदर सिंह बिंद्रा, अविनाश मिश्रा, रवि बाली, प्रकाश चोपड़ा, व अन्य मौजूद थे।

Crowd Gathered For Pm Modi Virtual Fateh Rally In Kitchlu Nagar




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023