सर्दी देने लगी दस्तक, 1 नवंबर से बदलेगा स्कूलों का समय

/
चंडीगढ़. सर्दी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में अब सुबह-शाम ठंड का अहसास होने लगा है। इसके मद्देनजर अब स्कूलों के समय में बदलाव होने वाला है।चंडीगढ़ के सरकारी और प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स की स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है। एक नवंबर से समय में बदलाव होगा। हालांकि अभी शहर के स्कूलों में टीचर्स सुबह आठ से दो बजे तक जबकि स्टूडेंट्स साढ़े आठ से एक बजे तक आ रहे हैं, उसमें विभाग ने बड़ा बदलाव किया है। समय में बदलाव सिंगल और डबल शिफ्ट और क्लास स्तर पर किया गया है। छठी से 12वीं कक्षा के टीचर्स और स्टूडेंट्स का समय एक समान कर दिया गया है, जबकि पहली से पांचवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए एक घंटा कम कर दिया गया है। इसी प्रकार से डबल शिफ्ट स्कूल स्टूडेंट्स को पहली से पांचवी कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए 45 मिनट से ज्यादा की राहत दी गई है। नया समय 31 मार्च 2022 तक शहर के सभी स्कूलों में लागू रहेगा।
Send Your Views
Comments






