March 29, 2024 18:41:49

दशकों से विलम्बित नासूर बने मुद्दों का मोदी सरकार के कार्यकाल में हुआ समाधान : अविनाश राय खन्ना

Jun5,2020 | Enews Team | Ludhiana

लुधियाना: 5 जून भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने मोदी सरकार 2.0 के उपलब्धियो से भरे सफलतम एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल कई ऐतिहासिक फेंसलो का गवाह हैं। इस एक साल के कार्यकाल में दशकों से लंबित समस्याओ का समाधान हुआ है, जो की देश के गौरवशाली इतिहास में नासूर बनी हुई थी। मोदी सरकार द्वारा किये गए विकास व राष्ट्रहित में किये गए कार्यों की सूची बहुत लंबी हैं। प्रघानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मसम्मान के साथ भारत की छवि पूरी दुनिया में अलग और निर्णायक बनी हैे। मोदी सरकार ने पिछले छ: वर्षो में सात दशकों से चलती आ रही ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा हैँ बल्कि खाई को पाट कर विश्वास पथ पर अग्रसर एक आत्मनिर्भर भारत की नींव रखने का सफल प्रयास किया है। ईमानदार नेतृत्व व अथक परिश्रम के प्रतिबिंब प्रधानमंत्री मोदी पर भारत की जनता का अटूट विश्वास रहा है। खन्ना ने कहाकि प्रधानमंत्री मोदी ने जन -कल्याणकारी कार्यों एवं आधारभूत ढांचे के विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के संकळप को भी साकार करने का ख़ाका तैयार किया है । अविनाश राय खन्ना ने कहा कि पहले कार्यकाल में मोदी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट और आर्थिक सुधारो पर फोकस किया था, वही दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में देश की एकता, अखंडता और सामाजिक व आर्थिक न्याय की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाएं है। खन्ना ने कहाकि आत्मनिर्भर भारत के तहत मजदूर से लेकर उद्धयोगपतियों तक सभी की समस्याओं को ध्यान में रख कर उन पर मंथन कर इस महा-पैकेज का निर्माण किया गया है I उन्होंने कहाकि 370 हटाने से पहले देश को कांग्रेस द्वारा 70 वर्ष तक सवैधानिक तौर पर दो हिस्सों में बांटा हुआ था और देश में दो विधान तथा दो निशान लागू तथा दो कानून लागू कर रखे थे I इसके तहत पाकिस्तान के लोगों को तो कश्मीर की नागरिकता मिल जाति थी, लेकिन भारत के नागरिकों को जम्मू-कश्मीर की नागरिकता नहीं मिल पाती थी I लेकिन परधानमंत्री नरेदर मोदी ने सत्ता सम्भालने के बाद इस 70 साल पुराने नासूर को निरस्त कर सारे देश में ‘एक निशान-एक विधान तथा एक कानून’ लागू कर इतिहास रच दिया जिसकी सारा विश्व सराहना कर रहा है I जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने का कदम उठाने के साथ-साथ राज्य को दो हिस्सों में बांटने का काम भी इसी कार्यकाल में हुआ I इसी तरह करतारपुर कॉरिडोर को खोलने के निर्णय से श्री गुरु नानक देव जी पर श्रद्धा रखने वाली विश्व भर में फैली संगत को बहुत आनंद मिला है जिसके लिए भाजपा पंजाब मोदी जी का विशेष धन्यवाद करती है | अविनाश राय खन्ना ने कहाकि नरेंद्र मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही सबसे पहले मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात दिलाने के साथ साथ नागरिकता संशोधन कानून,स्वर्ण आरक्षण लागू करवाया। नरेंद्र मोदी सरकार के आने बाद दुनिया के तमाम देशों के साथ भारत के संबंध प्रगाढ़ हुए हैं और देश का सिर सम्मान से ऊंचा उठा और भारत को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है I उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक 60 से ज्यादा देशों का दौरा किया है और कई व्यापारिक समझौते किये I प्रधानमंत्री नरेदर मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने विदेशों में लाखों लोगों को सम्बोधित किया है I अविनाश राय खन्ना ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन योजना योजना के तहत 31.31 करोड़ लोगों के देश भर में खाते खोले गए I देश भर के बैंकों ने दूर-दराज इलाकों में कैंप लगाकर वंचित लोगों के खाते खोलकर उन्हें बैंकिंग सुविधा से जोड़ने का काम किया, जो कि आज तक किसी भी देश की सरकार ने नहीं किया I इसके साथ देश के गरीब भी गैस चूल्हे पर खाना बना सकें, इस मकसद से मोदी सरकार ने ‘उज्ज्वला योजना’ का आगाज किया और इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 11 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस सिलेंडर व गैस-चूल्हे वितरित किये I अविनाश राय खन्ना ने कहाकि केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज दिया है ताकि उद्योग, व्यापार और कृषि को इस संकट निकाला जा सके | उन्होंने कहा कि इस पैकेज से ना सिर्फ नौकरियां बचेंगी बल्कि रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे | प्रधानमंत्री नरेदर मोदी द्वारा देश की जनता के हित्तार्थ सही समय पर लिए गए सटीक फैसलों व सफल लॉकडाउन ने आज भारत का नाम विश्व पटल पर स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया है I भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पेंदर सिंगल के नितृत्व में श्री अविनाश राय खन्ना ने प्रेस वार्ता की जिसमे पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष प्रवीण बांसल, पंजाब भाजपा के महामंत्री जीवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी, सेह कोषाध्यक्ष रविंदर अरोड़ा, पंजाब भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन एस सी मोर्चा के पंजाब अध्यक्ष राजकुमार अटवाल उपस्थित रहे I

Decades Issues Have Been Resolved During The Tenure Of The Modi Government




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023