April 25, 2024 20:36:07

घटिया क्वालिटी की पीपीई किट व मास्क को लेकर सिविल अस्पताल में एकजुट हुए डाक्टर व अन्य, की नारेबाजी

May19,2020 | Yashpal Sharma | Ludhiana

यशपाल शर्मा, लुधियाना सरकारी स्तर पर भले ही कोरोनावॉयरस संक्रमितों को बचाने के लिए जिंदगियां दांव पर लगने वाले डाक्टरों, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ का मनोबल बढ़ाने के लिए कितने ही बडे़ बडे़ दावें किए जा रहे हों, लेकिन इन दावों के पीछे क्या सच्चाई इसकी आज पोल सिविल अस्पताल के डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ ने खोल कर रख दी। जिला सेहत विभाग की नाक तले व एसएमओ की अगुवाई में सिविल अस्पताल के डाक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ सहित सफाई कर्मियों को घटिया पीपीई किट व मास्क देकर उन्हें कोरोना वॉयरस के खिलाफ जंग के मैदान में उतारा जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि इसी लापरवाही के चलते अस्पताल के चार मुलाजिम कोरोना पाजिटिव आ चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकारी व्यवस्था टस से मस तक नहीं हो पाई है। दाे बार लिखित शिकायत देने के बावजूद समस्या का हल न होते देख आज सिविल अस्पताल के डाक्टरों व अन्य स्टाफ का सब्र का बांध टूट गया और वे आज सिविल अस्पताल में इस घटिया पीपीई किट व 95 मास्क का सच मीडिया के समक्ष लेकर पेश हो गए। जिस लिहाज से उन्होंने घटिया मास्क मीडिया को दिखाए तो उससे साफ पता चला कि अच्छी कीमत पर खरीदे जाने वाले मॉस्क कितने घटिया मैटीरियल से तैयार किए गए हैं और इसमें कैसे लाखों रुपए के घाेटाले को भी अंजाम दिया जा रहा है। इस दौरान स्टाफ ने सेहत विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और डिमांड करते कहा कि उन्हें अच्छे मैटीरियल सामान उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि हम पहले ही इस महामारी के चलते लोगों की सेवा कर रहे हैं लेकिन सरकार हमें अच्छा सामान मुहैया नहीं करवा रही उन्होंने कहा कि कुछ टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज उन्हें गलत माल भेज रही हैं उन्होंने कहा कि संघर्ष के लिए उन्हें आज अस्पताल में धरने पर बैठना पड़ रहा है।

Civil Hospital Docters And Staff Protest Against Cheap Quality Mask And Ppe Kit




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023