March 29, 2024 18:43:01

सेंट्रल जीएसटी आफिस के बाहर से चार्टेड अकाउंटेंट ने उठाया धरना, अब कल होगी प्रिंसिपल कमिश्नर आशुतोष बारनवाल से मुलाकात

Jan20,2020 | Yashpal Sharma | Ludhiana

यशपाल शर्मा, लुधियाना ऋषि नगर स्थित सेंट्रल जीएसटी आफिस के बाहर शहर के प्रोफेशनल चार्टेड अकाउंटेंट की ओर से लगाया धरना शाम में उठा लिया गया। इस धरने को उठाने में कांग्रेस जिला प्रधान अश्वनी शर्मा व कौंसलर सन्नी भल्ला का अहम योगदान रहा। उक्त दाेनों नेताओं ने आशुतोष बारनवाल से मंगलवार सुबह का समय लेकर सभी सीए का गुस्सा शांत करवाया। हालांकि अभी ये विवाद पूरी तरह से सुलझा तो नहीं है, लेकिन कल मंगलवार सुबह 11.30 बजे चार्टेड अकाउंटेंटस की ओर से सीजीएसटी के प्रिंसिपल कमिश्नर आशुतोष बारनवाल को दिए जाने वाले मैमोरेंडम के बाद ही इसकी पूरी स्थिति साफ हो पाएगी। गौर हो कि पुराना बाजार में एस.के होजरी में छापामारी  मामले में सीजीएसटी की ओर से चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश महाजन पर की गई एफआईआर मामले को लेकर आज शहर में सीए की विभिन्न संगठन सीजीएसटी के प्रिंसिपल कमिश्नर आशुतोष बारनवाल को मेंमोरेंडम देने के लिए अपनी सौ से अधिक सीए व एडवोकेट के साथ आफिस पहुंचे थे और इस दौरान सभी चार्टेड अकाउंटेट ने सीए राजेश महाजन पर हुई पुलिस एफआईआर को लेकर  आफिस के बाहर नारेबाजी की और जब उन्होंने आफिस अंदर जाना चाहा तो मेन गेट से एंट्री बंद कर दी गई। जिसके बाद मामला गर्माता चला गया। सीए के इन विभिन्न संगठनों में इनडायरेट टैक्सेस कांस्लटैंटस एसोसिएशन के प्रधान विकास गिया , महासचिव मोहित सोई, विकास गाेयल अशोक भाटिया, समीर गुप्ता, एडवोकेट एसोसिएशन वरिंदर बॉवी शर्मा, रजित भंड़ारी, नितीन महाजन, पंजाब टैक्स बार प्रधान टीआर कौशल, अशोक जुनेजा, जालंधर जीएसटी बार से अश्वनी जिंदल, मंडी गोबिंद गढ़ से हितेश गोयल, पंकज गर्ग, विशाल गर्ग, अरुण गुप्ता, राजीव शर्मा, रजित भंड़ारी व अन्य सीए मौजूद थे।   जिसके बाद  सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट  सेंट्रल जीएसटी  ऑफिस के मेन गेट के आगे  दरिया बिछा बैठ गए  और उनकी ओर से जमकर  डिपार्टमेंट के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की गई । इस अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट का कहना था कि यह सरेआम डिपार्टमेंट की धक्के शाही की जा रही है। वे सब शांतिमयी ढंग से मेमोरंडम देने आए थे, लेकिन उनके साथ गलत ढंग से पेश आया जा रहा है। इस दौरान चार्टर्ड अकाउंट में जमकर जीएसटी डिपार्टमेंट के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि और कहा कि जब तक रवैया नहीं बदलते तब तक उनका धरना यूं ही जारी रहेगा। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मनदीप सिंह की ओर से इस संबंधी बात कि लेकिन  आशुतोष बरनवाल ने मेमोरेंडम लेने से इनकार कर दिया। बरनवाल ने कहा कि उन्होंने इसके लिए सुपरिटेंडेंट का जिम्मा लगा दिया है और वही इनसे ये मेमोरेंडम लिया जाएगा। इसके बाद मौके पर फिलहाल सभी सीए दोबारा से गेट के आगे धरने पर बैठ गए हैं और उन्होंने कहा कि जब तक फिर खुद उनका मेमोरेंडम नहीं लेंगे तब तक उनका धरना जारी रहेगा। हालांकि इस बारे में डिपार्टमेंट के ज्वाइंट कमिश्नर पीएस गिल ने अपना पक्ष रखते कहा कि सीए की ओर से भारी भीड़ जुटा कर पहले धरना दिया और ऐसे में वे उन्हें अंदर बुलाकर अपने स्टाफ की जिंदगियां खतरे में नहीं डाल सकते थे। अगर उन्हें मैमोरेंडम देना था तो वे पांच सात लोग मिलकर आ सकते थे। उनकी ओर से गेट के समक्ष बैठकर पूरे आफिस का काम में रोक दिया गया। आफिस में कोई डाक नही आई और कोई स्टाफ भी बाहर नहीं जा पाया। इसके लिए उनकी ओर से पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत की गई है।  इस धरने की अगुवाई इनडायरेक्ट टैक्सेस कंसलटेंट एसोसिएशन, पंजाब टैक्स बार, डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार, एसोसिएशन, टैक्सेशन बार एसोसिएशन से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और वकीलों की ओर से की जा रही है। ------- इस बात को लेकर है अहम विवाद जिस लिहाज से सेंट्रल जीएसटी ने पुराना बाजार में एस.के होजरी में छापामारी  मामले में चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश महाजन पर एफआईआर करवाई गई है, उससे लगता है कि सीए राजेश महाजन को भी एसके होजरी में घुसी भीड़ का हिस्सा मान लिया गया है और ये बात डिपार्टमेंट के ज्वाइंट कमिश्नर पीएस गिल ने मीडिया को दिए गए ब्यौरे में भी साफ किया। पीएस गिल ने बताया कि जब उक्त होजरी में उनके स्टाफ से पंचनामा व अन्य दस्तावेज छीने गए तब मौके पर सीए राजेश महाजन भी मौजूद था। जबकि सीए की विभिन्न एसोसिएशन का कहना है कि जब होजरी में भीड़ व अन्य लोग आए तब मौके से सीए राजेश महाजन जा चुका था और डिपार्टमेंट इसे राजेश महाजन की मोबाइल लोकेशन से भी साफ कर सकता है। ऐसे में सभी सीए का किसी भी सर्च या चेकिंग दौरान किसी भी अपनी पार्टी के पास जाना तक मुशिकल हो जाएगा। सीए के दिलों में इस बात का भी मलाल था कि पहले ही सीजीएसटी ने सम्मन की प्रथा बनाकर उन्हें तंग किया जा रहा है और अब सम्मन के जरिए उन्हें पूरी तरह से अपनी गिरफत में लिया जा रहा है। 

Cgst-vs-ca




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023