लुधियाना पुलिस की एटीएफ टीम ने स्लेमटाबरी निवासी एक 24 साल के युवक से 590 ग्राम हैरोइन (जिसकी इंटरनैशनल मार्केट कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है) बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। अशोक कुमार उर्फ अशोका नाम का ये युवक पीरु बंदा मोहल्ला स्लेमटाबरी का रहने वाला है और घर से ही किरयाने की दुकान चलाता था। जानाकरी मुताबिक अशोक कुमार पर पहले भी थाना स्लेम टाबरी में नशा तस्करी का मामला दर्ज है और 9 महीने पहले ही जमानत लेकर उक्त केस में बाहर आया था। इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाले एसटीएफ लुधियाना रेंज के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि आरोपी पिछले तीन साल से नशा तस्करी का धंधा का रहा है और उसके बयान मुताबिक उसने ये हैरोइन स्लेम टाबरी निवासी बिटटू पुत्र मंगी राम से खरीद कर लाया था। बताया जाता है कि उक्त युवक के पास मोटरसाइकिल व कारों में युवक हैरोइन खरीदने को आते थे। हरंबस सिंह ने बताया कि ये कार्रवाई एक पक्की मुखबरी के आधार पर अंजाम दी गई और मौके पर आरोपी से 590 ग्राम हैरोइन के अलावा एक सफेद रंग की स्कूटी, एक इलेक्ट्रानिक कंडा, 50 पारदरशी पाउच बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने से पहले मौके पर पीपीएस अधिकारी व एसटीएफ लुधियाना रेंज के पुलिस उपकप्तान अजय कुमार को बुलाया गया था और उनकी निगरानी में ही आरोपी की तलाशी दौरान उसकी ओर से बेची गई हैरोइन के एवज में 23 हजार रुपए ड्रग मनी भी बरामद की गई है। हरबंस सिंह ने बताया कि अब आरोपी को अदालत में पेशकर रिमांड हासिल किया जाएगा और जहां से वे ये ड्रग खरीद करता था और उससे खरीदने वाले लोगों की जानकारी हासिल कर अगली कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
Heroin Worth 4 Crores Recovered From A Youth Running A Grocery Shop In Slemtabari
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)